पाकिस्तान की संसद में लाइव सत्र के दौरान एक गधा सीनेट कक्ष में घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मची और सांसद हंसी रोक नहीं पाए। सुरक्षाकर्मियों ने गधे को बाहर निकाला। वीडियो वायरल हो गया है।

Pakistan Parliament Donkey Incident: पाकिस्तान की संसद में एक अजीबोगरीब और मज़ेदार वाकया देखने को मिला, जब लाइव सेशन के दौरान एक गधा अचानक सीनेट कक्ष में घुस आया, उस समय संसद का लाइव सेशन चल रहा है। जिससे सांसद दंग रह गए। उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान गधे की एंट्री से अफरातफरी मच गई। वो सीधे दौड़ते हुए सांसदों की चेयर पर चढ़ गया । यहां टेबल पर रखी फाइलें और गेजेट्स रेड कॉर्पेट पर बिखर गए।

सांसदों के साथ दोस्ती करने आया गधा?

पाक के उच्च सदन में सांसद बैठे हुए थे। सब अपने अपने काम में व्यस्त थे। इस बीच अचानक एक गधा ढेंचू-ढेंचू करते ओपन स्पेस में आ गया। इस दौरान सांंसदों के बीच जब चिल्लपो बढ़ गई तो गधा बिचक कर सांसदों के लिए रखे टेबल पर चढने लगा। जितने समय गधा यहां रहा, भारी अफरा-तफरी मची रही। इस बीच सदस्यों के बीच खूब हंसी ठहाके लगने लगे।

पाकिस्तानी संसद में बेघड़क घुसा गधा

पाकिस्तान की संसद में यूं तो अजीबोगरीब और मज़ेदार वाकया देखने को मिते रहे हैं। लेकिन कोई गधा लाइव सत्र के दौरान सीनेट कक्ष में घुस आया हो, ये पहली बार हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बता सांसदों की रही, एक मेंबर तो बोल उठा, अरे यहां पटवारी भी आ गया। वहींसीनेट के चेयरमैन यूसुफ रजा गिलानी ने भी चुटकी लेते हुए कहा, "यहां तक ​​कि जानवर भी हमारे कानूनों में अपनी बात रखना चाहते हैं।" इस पर सदन में तालियां बज उठीं और सदन के अंदर का माहौल खुशनुमा हो गया।


Scroll to load tweet…

सुरक्षाकर्मी तुरंत गधे को हटाने के लिए दौड़े, लेकिन वह बड़ी बेफिक्री से संसद के अंदर घूमता रहा। इस दौरान वह कई सांसदों से टकराया, हालांकि किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गाई और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। 


घटना के बाद, सुरक्षा अधिकारियों अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि, ये गधा परिसर में कैसे घुस आया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि सेवा गलियारे में कोई खास इंतजाम ना होने की वजह ही यह गधा नजदीक के अस्तबल से भटककर अंदर आ गया होगा। इस चूक ने संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था की कमज़ोर हालातों को बयां किया है।