सार

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज और वायरल वीडियो की भरमार रहती है। फिलहाल एक ब्रेन टीजर वायरल हो रहा है। क्या आप इसे हल कर सकते हैं.

वायरल डेस्क। समय बिताने के लिए ब्रेन टीजर काफी बढ़िया होता है। इससे दिमाग की एक्सरसाइज भी हो जाती है और टाइम पास भी हो जाता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अपने अकाउंट पर ऐसे ही ब्रेन टीजर डालकर लोगों को चैलेंज देते रहते हैं। कई सारे लोग इसे खेलते हैं और सॉल्व कर इसका आंसर भी पोस्ट करते हैं। फिलहाल मैच स्टिक वाला एक ब्रेन टीजर वायरल हो रहा है। आप भी ट्राई करके देखिए...

सरल लेकिन दिमाग दौड़ाने वाली पहेली
मैच स्टिक से बनाई गई ये पहेली काफी दिलचस्प होने के साथ काफी टेढ़ी भी है। ये पहेली दिखने में काफी सरल लग रही है लेकिन इसका आंसर इतना आसानी से बता पाना मुश्किल है। सिर्फ दो माचिस की तीलियां हटाकर पहेली हल करनी है।

पढ़ें मेट्रो स्टेशन पर रील बनाने में खोई महिला, बच्चा गिर गया फिर भी होश नहीं...video viral

दो माचिस की तीलियां ही हटानी हैं
ब्रेन टीजर कैप्शन में लिखा है, क्या आप समीकरण को हल करने के लिए दो तीलियां घुमा सकती हैं। ब्रेन टीजर में 4-3=8 लिखा हुआ है। इस पहेली को हल करने के लिए दो माचिस की तीलियों का ही डायरेक्शन चेंज करना होगा। सोशल मीडिया पर ये ब्रेन टीजर सॉल्व करने की चुनौती वायरल हो रही है।

1400 बार देखा गया ये ब्रेन टीजर
मैच स्टिक से बने ब्रेन टीजर को यूजर अपने अनुसार सॉल्व करके भेज रहे हैं। तब से इसे 1400 से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे सॉल्व करने की भी कोशिश की जा रही है। सभी अपना दिमाग लगा रहे हैं।