- Home
- Viral
- मॉडल का दावा- मेरे ब्रेस्ट देखकर फॉलोअर ने की ऐसी डिमांड कि मैंने अपनी जॉब ही छोड़ दी , कहा- अब फोटोशॉप से बॉडी पार्ट्स छोटे करने पड़ते हैं
मॉडल का दावा- मेरे ब्रेस्ट देखकर फॉलोअर ने की ऐसी डिमांड कि मैंने अपनी जॉब ही छोड़ दी , कहा- अब फोटोशॉप से बॉडी पार्ट्स छोटे करने पड़ते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
पिछले दिना जूजु ने मीडिया को ओनली फैन छोड़ने का असली कारण बताया। उन्होंने बताया कि वे इस काम से हर महीने अच्छी खासी रकम कमा रही थीं और काफी खुश थी पर कुछ सब्सक्राइबर्स की अजीबोगरीब डिमांड ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया।
जूजु ने कहा कि एक सब्सक्राइबर ने उनके ब्रेस्ट देखकर ब्रेस्ट मिल्क की डिमांड कर दी। बाकायदा सब्सक्राइबर ने इसके लिए कीमत देने की भी बात कही। जूजु ने कहा कि जबसे उनकी प्रेग्नेंसी की खबर वायरल हुई, उन्हें अपने सब्सक्राइबर्स से अजीबोगरीब डिमांड आने लगी थीं।
ओनली फैन स्टार ने कहा कि उन्हें लोगों से हर रोज घटिया किस्म के कमेंट आने लगे थे, जिससे वे परेशान हो गई थीं।
जूजु सफारी ने कहा, 'मुझे फॉलो करने वाले लोगों को अब मेरे ही बॉडी पार्ट्स से तकलीफ होने लगी थी। कुछ महिलाओं को मेरे हिप साइज से परेशानी होने लगी थी। लोगों के अजीब कमेंट्स देखकर मैंने फोटोशॉप से अपने बॉडी पार्ट्स को छोटा करना तक शुरू कर दिया था।'
मॉडल ने कहा कि लोगों द्वारा रोज उसकी बेइज्जती की जाने लगी थी, जिससे परेशान होकर उसने वेबकैम मॉडलिंग छोड़ दी। हालांकि, कई यूजर्स जूजु के समर्थन में आ गए, यूजर्स ने कहा कि लोगों की बातों को अनसुना करते हुए उन्हें अपना काम जारी रखना चाहिए।