मां सैकड़ों फीट ऊपर बिना सुरक्षा उपकरण के बिल्डिंग पर काम कर रही, बेटे ने हरकत में आकर भावुक वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया। मां की बहादुरी की हर ओर तारीफ।

Mother Working High-Rise Building: भारत में कामगारों की हालत किसी से छिपी नहीं है। बेहद कम पारिश्रमिक में उन्हें 12 से 14 घंटे काम करना पड़ता है। मालिक और ठेकेदार उनसे हाड़तोड़ मेहनत करवाते हैं। घूप-बारिश औऱ कड़ाके की ठंड में पूरे दिन हाथ पैर पानी, मिट्टी, रेत में सने रहते हैं। इस पर भी इन लेबर को बेहद खतरे में काम करना पड़ता है। इन्हें सेफ्टी किट या फिर जान बचाने के लिए कोई टूल नहीं दिए जाते हैं। वो अपनी जान जोखिम में डालकर कहीं लटककर, कही पानी और गहरे गड्ढे में उतरकर काम करते हैं। कई बार मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के टॉप पर बिना किसी सुरक्षा के काम करना पड़ जाता है। यहां हम ऐसा ही एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जहां मां सैकड़ों फीट ऊंची बिल्डिंग के पैराफीट के बाहर खड़ा होकर छपाई कर रही है। वो एक हाथ से दीवाल पकड़े है। वहीं उसकी बेटा वीडियो बनाकर पूरा हाल बता रहा है।

सैकड़ों फीट ऊपर लटककर काम कर रही थी मां, मासूम ने बनाया वीडियो

यह कहानी एक मासूम बच्चे की है जिसने अपनी मां की जान जोखिम में डालने वाले काम को कैमरे में कैद किया। वीडियो में साफ दिखता है कि उसकी मां खुद की जान हथेली पर रखकर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर बिना सेफ्टी गियर के काम कर रही है।​ वहीं एक छोटा बच्चा जिसकी केवल आवाज आ रही है, वो इन हालातो का वीडियो बना रहा है। वो चाहता है कि इस वीडियो को लोग लाइक और शेयर करें।

यूजर्स ने की बच्चे की तारीफ

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, मां की मेहनत की तो तारीफ हो ही रही है। वहीं जिस बच्चे ने वीडियो बनाया है, उसके इमोशन और अपील का भी लोगों पर असर हुआ है। वो इस रील को लाइक और शेयर भी क रहे हैं।

वायरल वीडियो ने उठाया कामगारों की सुरक्षा का मामला-