पुराने सिक्के (Old Coins) जब बंद नहीं हुए हैं, फिर भी सरकारी अधिकारी इन्हें लेने से मना कर दें, तो आम नागरिक परेशान होता ही है। मगर जिम्मेदार और जागरूक नागरिक सुधांशु दूबे ने इस मामले को आरबीआई (RBI) और वित्त मंत्री (Finance Minister) तक पहुंचाया, जिसके बाद अधिकारियों को सिक्के लेने के लिए निर्देशित किया गया। 

नई दिल्ली। कई लोग ऐसे होते हैं, जो शौक के तौर पर पुराने नोट या सिक्के जमा करते रहते हैं। वहीं, कुछ लोग सिकके या रुपए इसलिए भी बचाकर रख लेते हैं कि आड़े वक्त में ये काम आएंगे। मगर तब क्या हो, जब यही नोट या सिक्के आपके लिए मुसीबत का सबब बन जाएं। जिस तरह नोटबंदी हुई, अगर वैसा कुछ फिर हुआ तो लोग यह संतोष कर लेते हैं कि चलो उन्हीं के साथ नहीं बल्कि, सभी के लिए यह नियम लागू होता है। 

मगर तब क्या हो, जब ऐसा कोई नियम नहीं निकला, मगर राजस्व से जुड़े विभिन्न विभागों में बैठे सरकारी अधिकारी अपनी मनमर्जी चलाते हुए नए-नए नियम निकाल दें। ऐसे में आम जनतो को परेशानी तो होती ही हैं। यदि नागरिक जागरुक नहीं होता, तो वह मन मसोस कर बैठ जाता है और यह सोच लेता है कि वह नुकसान सहने के लिए मजबूर हैं। लेकिन नागरिक सुधांशु जैसा जागरुक हो तो फिर संबंधित अधिकारी की ऐसी की तैसी करा ही देता है। 

Scroll to load tweet…

इंडियन पोस्ट ऑफिस ने क्या दिया था जवाब 
ऐसा ही सबक भारतीय डाक घर यानी इंडियन पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को जागरुक नागरिक सुधांशु दूबे की वजह से मिला। दरअसल, सुधांशु के पास कुछ पुराने सिक्के थे। जब वह उन्हें जमा करने के लिए अपने शहर के पोस्ट अॉफिस में गया तो अधिकारियों ने सिक्के लेने से साफ मना कर दिया, मगर सुधांशु ने वित्त मंत्री, आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन पोस्ट ऑफिस को टैग कर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी, जिसके जवाब में इंडियन पोस्ट ऑफिस ने स्पष्ट कर दिया कि यह सिक्के अब भी बाजार में चलन में हैं, इन पर किसी तरह की रोक नहीं है। आपके शहर के पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। आप जाकर अपने पुराने सिक्के वहां जमा करा सकते हैं। आपको हुई असुविधा के लिए खेद हैं। 

Scroll to load tweet…

ट्विटर पर पूछा था ये सवाल
सुधांशु ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पोस्ट टैग करते हुए लिखा था, क्या ऐसे सिक्के देश में बंद हो गए हैं। यदि हां तो लोगों के पास जो पुराने सिक्के हैं, वे कहां जमा किए जाएं और यदि नहीं तो फिर सरकारी विभाग खासकर पोस्ट अॉफिस के अधिकारी इन सिक्कों को लेने से इनकार कैसे कर सकते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मकान मालिक ने खोला किराएदार का फ्रीजर, अंदर का नजारा देख कांप गया वो

दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!

दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला, तभी होने वाली पत्नी ने किया जबरदस्त कांड, शुरू हो गई मारपीट

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...