सार

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कस्टम डिपार्टमेंट में पुलिस ऑफिसर बनने के बाद अपने पिता के लिए नई कार खरीदती है और यह सरप्राइज गिफ्ट देकर उनका रिएक्शन देखना चाहती है। 

इस्लामाबाद। बेटियां हमेशा से पिता के करीब रही हैं। ऐसे तमाम उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, जब बेटियों ने अपना प्यार पिता पर दिखाया और पिता ने अपना दुलार बेटियों पर बरसाया। फिर चाहे वे किसी भी धर्म में हो या जाति में हो या फिर देश में हो। फिलहाल तो पाकिस्तान की एक बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद वह अपनी वर्दी दिखाने के लिए सबसे पहले पिता के पास जाती है और इस दौरान वह उनके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट भी ले जाती है। 

यह वीडियो है हीरा औरा का, जो हाल ही में पाकिस्तान में कस्टम डिपार्टमेंट में पुलिस ऑफिसर पद पर भर्ती हुई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में इसकी  अपडेट पोस्ट करते हुए कुछ वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं। इसमें एक वीडियो में वे बता रही हैं कि ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद वे वर्दी में अपने अपने पिता का रिएक्शन देखने के लिए जाती हैं। इस दौरान वे उनके लिए एक नई कार भी ले जाती हैं, जिसे हीरा खुद ही ड्राइव भी कर रही हैं। 

 

View post on Instagram
 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के पास कार रूकी तो पिता खुद बाहर आए। इस बीच एक बुजुर्ग आदमी ने उन्हें मुबारकबाद दी। इसके बाद वे बेटी  की ओर बढ़े और उसे देखकर थोड़ा भावुक हो गए। वीडियो में हीरा ने कैप्शन लिखकर खुद बताया कि वे पिता को कार गिफ्ट कर रही हैं और इसक बारे में उन्हें अभी पता नहीं है। हीरा यह सरप्राइज गिफ्ट देकर उनका रिएक्शन भी जानना चाहती थीं। बेटी को वर्दी में देखने और सरप्राइज गिफ्ट लाने पर पिता भावुक हो जाते हैं और उनका रिएक्शनन देखने के बाद हीरा कहती हैं, मेहनत का फल मिल गया है। नई शुरुआत हो चुकी है।

 

View post on Instagram
 

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद इसके कैप्शन में हीरा ने लिखा भी है, अब्बू का रिएक्शन रिकॉर्ड करने जा रही हूं। पाकिस्तानी कस्टम डिपार्टमेंट में हीरा का सेलेक्शन बीते मई में हुआ है। ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने इसकी एक फोटो भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। बहरहाल, हीरा के ड्यूटी ज्वाइन करने और पिता को सरप्राइज गिफ्ट देने की हर तरफ तारीफ हो रही है। कमेंट बॉक्स में कुछ यूजर ने लिखा भी है, बेटियां कभी मां-बाप पर बोझ नहीं होतीं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग