सार

पिज्जा डिलीवरी पर 2 डॉलर की टिप से नाराज डिलीवरी बॉय ने गर्भवती महिला पर चाकू से 14 बार वार किए। बर्थडे पार्टी के दौरान हुई इस घटना ने सबको चौंका दिया।

वायरल न्यूज, pizza delivery boy attack 2 dollar tip । होटल में खाना खाने के बाद हम अक्सर वेटर को कुछ ना कुछ टिप देकर उसके काम के लिए एनकरेज करते हैं। अक्सक डिलीवरी बॉय को भी कुछ एक्सट्रा मनी देकर उसकी हेल्प करने की कोशिश करते हैं। हालांकि वो अपना काम कर रहे होते हैं इसके लिए उन्हें पेमेंट मिलती है। लेकिन सोचिए कोई शख्स ऐसा भी हो सकता है कि जो ज्यादा टिप ना मिलने पर किसी का मर्डर कर दे, वो तब जब ऑर्डर करने वाला प्रेगनेट है। वो अपने फैमिली मेंबर के बर्थडे के पिज्जा ऑर्डर की हो। सोशल मीडिया पर एक घटना को खूब चर्चा हो रही है, जिसमें पिज्जा डिलीवीरी बॉय ने मनचाही टिप ना मिले पर एक फैमिली पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने एक गर्भवती महिला को 14 बार चाकू से गोद दिया।

2 डॉलर की टिप ने डिलीवरी गर्ल को कर दिया नाराज

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रेग्नेंट महिला, उसकी 5 वर्षीय बेटी मोटल और बॉय फ्रेंड बर्थडे पार्टी करने के लिए घर में जुटे थे। उन्होंने इस खास मौके के लिए पिज्जा ऑर्डर किए थी, जिसकी कीमत 33 डॉलर ( तकरीबन 2,800 रुपये) थी। इस घर में ब्रायना अल्वेलो पिज्जा डिलीवर करने पहुंचा था। उसने 33 डॉलर की जगह 50 डॉलर का पेमेन्ट की डिमांड की थी। हालांकि इस फैमिली ने उन्हें कुल 35 डॉलर का पेमेन्ट किया था। यानि 2 डॉलर यानि 150 रुपए की की टिप दी थी। इस बात से अल्वेलो बेहद नाराज हो गया, वो तब तो यहां से चला गया, लेकिन उसके इरादे बेहद खतरनाक थे।

छोटी बेटी को बचाने की कोशिश में दी जान

ब्रायना अल्वेलो कुछ समय बाद अपने साथी के साथ यहां लौटी, इस बार वो रेड टोयोटा में एक नकाबपोश पुरुष भी था। दोनों सीसीटीवी में नजर आए थे। इसके हाथों में चाकू देखकर से पीड़ित महिला ब्रायना अल्वेलो, ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की, वहीं अल्वेलो ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ 14 बार वार किए । उसने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो उसका फोन तोड़ दिया ।