स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की शादी टलने के बीच आरजे महवश का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अपने होने वाले पति की चीटिंग का खुलासा करने की अपील की है। उन्होंने कहा, जो भी मामला हो सुहागरात के पहले बता देना।
RJ Mahvash Video: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने का विवाद अभी थमा नहीं है। पलाश की चैट के कुछ स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद अब इस पर मीम्स भी बनने शुरु हो गए हैं। इस बीच आरजे महवश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने फ्लर्ट करने के मुद्दे को जिस अंदाज में उठाया है, वो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
RJ महवश ने अपने दूल्हे का मांगा कच्चा चिठ्ठा
रैडिट अकाउंट r/InstaCelebsGossip पर 'RJ Mahvash is so insensitive!' टाइटल से पोस्ट किया गया वीडियो हजारों वोट्स और सैकड़ों कमेंट्स बटोर चुका है। आरजे महवश ने कहा, "मेरा वाला सुहागरात मना रहा तो...सुनो गर्ल्स, मेरा बात ध्यान से सुनना, जल्दी ही मैं अपने दूल्हे का नाम अनाउंस करने जा रही हूं..अगर मेरा वाला कहीं और सुहागरात मना रहा तो प्लीज बता देना"। ये मत सोचना कि तुम्हारी बातों पर कोई क्यों भरोसा करेगा। ये भी ना सोचना कि तुम्हारी बात कोई क्यों मानेगा। मैं मानूंगी..आप तो शादी के पहले बता देना, या फिर सुहागरात के पहले भी बता दोगा तो चल जाएगा। पर बता जरुर देना । महवश ने शादी से एक हफ्ता पहले दूल्हे को इंटरनेट पर लॉन्च करने की बात कही, ताकि कोई चीटिंग न हो।
महवश के तंज पर यूजर ने किया ट्रोल
ये वीडियो स्मृति-पलाश चैट लीक के ठीक बाद आया, जब पलाश पर फ्लर्ट करने के आरोप लगे। महवश ने कहा कि "नहीं मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती। अब मैं किसी के लिए ये नहीं कहती कि ये बंदा तो ऐसा कर ही नहीं सकता"। वहीं उनके इस वीडियो को नेटिजन्स ने पलाश पर तंज बताया हैं। रेडिट कमेंट्स में लिखा- 'कितने इनसेंसिटिव हो गए लोग? स्मृति ने देश के लिए वर्ल्ड कप जिताया!' एक यूजर ने कहा, 'ये तो कैंसिल हो जानी चाहिए, इतना लो-लेवल!'
क्या महवश ने जान बूझकर किया ये पोस्ट
महवश पहले भी कंट्रोवर्सी में रहीं हैं। युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों के दौरान ट्रोलर ने उनपर चहल का बसा- बसाया घर तोड़ने का आरोप लगाया था। इस बार पलाश के मामले ने उन्हें फिर निशाने पर ला दिया है। वहीं पलाश के पररिजनों ने इससे पहले ही सोशल मीडिया पर उन्हें जज न करने की अपील की थी। पलक मुच्छाल ने प्राइवेसी की डिमांड की है। ऐसा बताया गया है कि, शादी स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से से टल गई है। महवश के वीडियो ने जेंडर ट्रस्ट और सेलिब्रिटी गॉसिप पर भी बहस छेड़ दी।


