सार
रेलवे सुरक्षा बल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर पिछले दिनों कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पर हुई भयावह घटना की झलक दिखलाई है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स आरपीएफ जवानों की तारीफ कर रहे हैं।
कोयंबटूर। रेलवे स्टेशन पर लापरवाही की वजह से लोगों के पटरियों पर गिरने, ट्रेन और पटरी के बीच गैप में फंसने और ट्रेन पर लटककर यात्रा करने के दौरान मौत के मुंह में जाने की खबरें आपने कई बार देखी, पढ़ी और सुनी होगी। इसके बाद भी लोग लापरवाही करने से नहीं चूकते और अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं या फिर गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक वीडियो कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से सामने आया है।
यहां रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के दो कर्मियों ने एक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में फंसे व्यक्ति को तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। आरपीएफ ने खुद घटना के साथ-साथ दोनों आरपीएफ कर्मियों की फोटो भी माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर पर पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है। वीडियो देखकर लोगों ने इन दोनों पुलिसकर्मियों के काम की सराहना की है। वीडियो देखने के बाद शायद आप भी उनके इस कदम की तारीफ करेंगे।
वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में आरपीएफ की ओर से लिखा गया, बहादुरी और साहस की एक और कहानी। रोज के हीरो आरपीएफ एएसआई अरुणजीत और लेडी हेड कांस्टेबल पीपी मिनी ने अपनी सुरक्षा की परवाह नहीं करते हुए केरल में कोयंबटूर स्टेशन पर एक यात्री पर को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई में फंसने पर वापस प्लेटफॉर्म पर खींचने के लिए अपनी पूरी कोशिश की और उसकी जान बचा ली।
यात्री को बचाने के लिए दोनों पुलिसकर्मियों ने जान की बाजी लगा दी
वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है, मगर सीढ़ियों से उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और लड़खड़ाते हुए वह प्लेटफॉर्म से होत ही ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच वाले गैप में फंस जाता है। तभी वहां मौजूद अरुणजीत और पीपी मिनी उन्हें बचाने के लिए तत्परता से पीछे की ओर खींच लेते हैं। इस काम में वहां मौजूद कुछ यात्री भी उनकी मदद करते हैं। शेयर किए गए इस वायरल वीडियो क्लिप को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह महान काम था और बेहद अच्छा भी। एक अन्य यूजर ने लिखा, आप वाकई हीरो हैं और किसी की जान बचाना इससे कम नहीं। वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और सैंकड़ों यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिए हैं।
बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो