सार
ईरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर विमान से उतरते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह कुछ लड़खड़ाते हुए चल रहे हैं। यह वीडियो एक पत्रकार ने जारी किया है।
मेहराबाद (ईरान)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार अटकलें जारी हैं। कभी उनकी आंख तो कभी पेट, कभी यादाश्त तो कभी किसी और अंग के काम नहीं करने को लेकर बातें सामने आती रहती हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद पुतिन अक्सर सार्वजनिक समारोहों में ठीक-ठाक दिख जाते हैं। वैसे, कई बार ऐसा भी दावा किया गया है कि सामने जो शख्स आता है वह पुतिन बल्कि, उनका हम शक्ल है। दावा यह भी किया जाता है कि पुतिन ने ऐसे कई हम शक्ल बनवा रखे हैं, जिससे लोगों की आंखों में धूल झोंका जा सके।
बहरहाल, एक बार फिर पुतिन का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लंगड़ाते हुए चलते दिख रहे हैं। यह वीडियो किसी एयरपोर्ट का है, जहां पुतिन फ्लाइट निकलकर सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं, मगर उनकी चाल कुछ अच्छी नहीं दिख रही। खासकर जब वे आखिरी तीन-चार सीढ़ियों के पास पहुंचते है, तो एक बार हल्के से लड़खड़ा भी जाते हैं।
ईरान पहुंचने से पहले विमान में ही खराब हो गई थी तबीयत!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। दावा किया जा रहा है कि फुटेज बीते मंगलवार का है, जब वे ईरान पहुंचे थे। दावा यह भी किया जा रहा है कि विमान में ही 69 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वास्थ्य खराब हो गया था। वीडियो में यह भी देखने से लग रहा कि उनके बायें पैर में किसी तरह की खराबी और दाहिना हाथ भी कुछ अजीब तरह से लटका हुआ सा लग रहा है।
सीआईए ने कहा- पुतिन के बीमार होने का कोई सबूत नहीं
वहीं, न्यूजवीक के अनुसार, ईरान में मेहराबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां प्रतिनिधियों से मुलाकात का वीडियो सामने आया है। इसे पत्रकार राजिप सोयलू नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, पुतिन के चलने-फिरने में कुछ गड़बड़ी सी दिख रही है। यह पहली बार नहीं है, जब पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। कुछ रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि उन्हें घातक कैंसर बीमारी है, जो गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। हाल ही में एक पुतिन के एक करीबी यह कहते हुए भी सुने गए कि राष्ट्रपति ब्लड कैंसर की वजह से काफी बीमार हैं। वहीं, अमरीकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए ने दावा किया है कि उनके पास रूसी राष्ट्रपति के बीमार होने का कोई सबूत नहीं है।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ