चिली के एक शहर में चार दिन पहले अचानक बड़ा सा गड्ढा हो गया। देखते ही देखते इसकी चौड़ाई करीब 25 मीटर तक हो गई है, जबकि अधिकारी हिम्मत जुटाकर पास गए और अंदर का नजारा देखा तो चौंक गए।  

टिएरा अमरीला (चिली)। लातिन अमरीकी देश चिली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां अचानक रहस्यमयी तरीके से धरती में एक बड़ा सिंकहोल बन गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस सिंक होल की चौड़ाई अभी करीब 25 मीटर है और गहराई 200 मीटर से अधिक। यह सिंकहोल सबसे पहले बीते शनिवार को चिली की राजधानी से करीब साढ़े छह सौ किलोमीटर दूर अटाकामा क्षेत्र के टिएरा अमरीला में दिखा था। यह एक खनन क्षेत्र है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खनन साइट पर कनाडा की एक फर्म काम कर रही है। गनीमत यह है कि यहां आसपास आबादी नहीं है और सबसे करीब जो घर है, वह करीब 600 मीटर से भी अधिक दूर है। चिली की नेशनल सर्विस ऑफ जियालॉजी एंड माइनिंग एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने इस साइट को अपने कब्जे में ले लिया है और किसी के भी यहां जाने पर पाबंदी लगा दी है। वे इसका अध्ययन कर रहे हैं। 

सिंकहोल की तलहटी में पानी, शनिवार को सबसे पहले एक युवक ने देखा था 
शुरुआती जांच रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि सिंकहोल की तलहटी में पानी है और अभी तक ऐसी कोई खतरे वाली बात सामने नहीं आई है। हां, चौंकाने वाली बात यह जरूर है कि सिंकहोल का आकार लगातार बढ़ रहा है और इससे आसपास रहने वालों में दहशत है। शहर के महापौर क्रिस्टोबल जुनिगा के अनुसार, बीते शनिवार, 30 जुलाई को खनन साइट पर सिंकहोल बनने का मामला सामने आया है। अब तक कोई खतरे वाली बात नजर नहीं आई, मगर इसे लेकर हम सब चिंतित हैं, क्योंकि इसका आकार लगातार बढ़ रहा है। 

खनन का काम रूकवाकर साइट को कब्जे में लिया अधिकारियों ने 
जुनिगा ने बताया कि इस खनन साइट का अधिकार इन दिनों कनाडा और जापान की फर्मों के पास संयुक्त रूप से है। इसमें कनाडा की फर्म के शेयर करीब 80 प्रतिशत और जापान की फर्म के पास 20 प्रतिशत हैं। इससे पहले पूरे चिली में ऐसा कुछ नहीं देखा गया। इससे डर और भी बढ़ गया है। फिलहाल खनन का काम रूकवा दिया गया है और साइट को अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। हम पूरी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे और इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा