बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान का सोशल मीडिया पर करीब पांच साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे मशहूर गाने छैयां-छैयां पर अपनी एक दिव्यांग प्रसशंक के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क। कहा जाता है कि इंसान जितना ऊपर उठता जाता है, मशूहर होता जाता है, उसमे विनम्रता उतनी अधिक आती जाती है और वह शख्स उतना ही उदार होता जाता है। वैसे तो इसके कई उदाहरण मिल जाएंगे, मगर अभी हम आपको बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का एक वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे एक रियलिटी शो के दौरान शूट किया गया था। 

हालांकि, यह वीडियो पुराना है, मगर सोशल मीडिया पर यह एक बार फिर वायरल हो गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विट पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरूख अपने एक दिव्यांग प्रशंसक के साथ मशहूर छैया-छैया गाने पर जमकर थिरक रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो वर्ष 2017 का तब का है, जब वे अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के सेट पर पहुंचे थे। 

Scroll to load tweet…

वैसे, शाहरुख की पठान आने वाली है, मगर वे इधर कहीं मूवी के प्रमोशन के लिए नहीं जा रहे। बहरहाल, यूजर्स का कहना है कि किंग खान अभी पुराने वीडियो के जरिए लोगों का मूड भांप रहे हैं, क्योंकि जिस तरह बॉलीवुड की फिल्मों को बॉयकाट करने का दौर चल रहा है, ऐसे में वे प्रचार करने निकले और तब भी फिल्म नहीं चले, तो यह उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। 

सेट पर मौजूद हर शख्स शाहरूख का डांस देख फैन हो गया 
इस वीडियो में शाहरूख खान अपनी मशहूर मूवी दिल से का चर्चित गाना छैयां-छैयां गाते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्यांग लड़की व्हील चेयर पर बैठी है। शाहरूख के इस व्यवहार से न सिर्फ यह लड़की और उसके माता-पिता बल्कि, सेट पर मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध हो गया और एकटक उनके डांस को देखता रहा तथा तालियां बजाकर उनका स्वागत करता रहा। वीडियो को 9 हजार से अधिक यूजर्स ने पसंद किया है और दो हजार से अधिक यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ