सार

मां ने बताया कि मेरा बेटा हॉट टब में था। तभी अचानक ऐसा कुछ हुआ कि टब में लगे फिल्टर की तरफ एक प्रेशन बना और वह नीचे चला गया। 

ब्रिटेन. एक मां ने अपने बेटे के साथ हुई घटना के जिक्र करते हुए फेसबुक पर लोगों को अलर्ट किया है। महिला ने कहा कि अगर आप हॉट टब का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएगा। ये आपकी और आपके बच्चों की जान ले सकता है। महिला ने बताया कि कैसे उसका बेटा हॉट टब में नहाते वक्त हादसे का शिकार हुआ। तीन लोगों ने मिलकर उसे निकाला। तुरन्त हॉस्पिटल ले गए। तब कहीं जाकर उसकी जान बची। 

ये भी पढ़ें..बचपन के दोस्तों ने पहले खूब शराब पी, फिर एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट को लेकर हुआ झगड़ा, चली कुल्हाड़ी और...

हॉट टब में लगे फिल्टर ने लड़के को अपनी तरफ खींचा
मां ने बताया कि मेरा बेटा हॉट टब में था। एकदम रिलेक्स मूड में। तभी अचानक ऐसा कुछ हुआ कि टब में लगे फिल्टर की तरफ एक प्रेशन बना और वह नीचे चला गया। झटका इतना तेज था कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद भी वह फिल्टर से चिपका रहा। 

ये भी पढ़ें..  40 साल से जाग रही इस महिला को नहीं आती नींद, दिन-रात बस काम करती है, डॉक्टर ने ऐसे सुलझाई पूरी मिस्ट्री
 
तीन लोगों ने मिलकर लड़के को बाहर निकाला

बच्चे की चींख सुनकर परिवार के बाकी लोग हॉट टब की ओर दौड़े। वहां देखा तो वह बेहोश पड़ा था। मां ने सबसे पहले हॉट टब से पावर ऑफ किया। इसके बाद बेटे को निकालना चाहा। लेकिन सफल नहीं हुई। इसके बाद तीन लोगों ने मिलकर लड़के को बाहर निकाला। उसकी पीठ पर घाव के निशान थे। उसे तुरन्त हॉस्पिटल ले जाया गया। बेहोशी की हालत में सीपीआर शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें.. Afghanistan में नई सरकार बनने के बाद Pakistan का क्या होगा, Taliban के साथ उसके कैसे संबंध हैं?
 
32 हजार से ज्यादा बार पोस्ट शेयर किया गया
महिला ने फेसबुक पर ये पोस्ट डालकर लोगों को अलर्ट किया है। इसे 32,000 से अधिक बार शेयर किया गया है। कई फेसबुक यूजर्स ने महिला की धन्यवाद दिया। महिला ने लिखा था, बेटे की हालत बहुत ज्यादा खराब थी। लेकिन बढ़िया इलाज की वजह से वह ठीक हो सका। कई दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रहा। सौभाग्य से वह अब घर है और ठीक हो गया है। पोस्ट के आखिर में महिला ने कहा कि अगर किसी के पास हॉट टब, स्पा या पूल है तो प्लीज उसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करें। नियमित रूप से जांच कराएं। मैं नहीं चाहती कि यह किसी दूसरे परिवार के साथ हो।