सार

हरियाणा से लेकर झारखंड तक ऐसी हैवानियत के और भी मामले सामने आ चुके हैं, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली के रहने वाले आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी। उसने प्रेमिका के शरीर के 35 टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया, जिसके 6 महीने बाद दुनिया को इस हैवानियत का पता चला, पर ये पहला मामला नहीं है। हरियाणा से लेकर झारखंड तक ऐसी हैवानियत के और भी मामले सामने आ चुके हैं, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।

निकिता हत्याकांड 2020

दो साल पहले हरियाणा का ये हत्याकांड सुर्खियों में रहा। ये एकतरफा प्रेम का ऐसा मामला था जिसमें फरीदाबाद के रहने वाले तौसीफ ने निकिता तोमर नाम की युवती की सरे आम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें निकिता की इतनी ही गलती थी कि उसने मुस्लिम नौजवान के इकतरफा प्यार को स्वीकारने से इनकार कर दिया था। इसमें तौसीफ को इतना गुस्सा आया कि उसने कॉलेज के बाहर निकिता की जान ले ली।

झारखंड लव जिहाद मामला 2022

झारखंड के दुमका की ये घटना इसी साल की है जब एक सिरफिरे आशिक ने 19 साल की युवती की जान ले थी। यहां शाहरुख नाम का युवक 19 साल की अंकिता सिंह के पीछे पड़ जाता है। वह बार-बार अंकिता से कहता है कि वह उससे प्यार करता है पर अंकिता शाहरुख को इनकार कर देती है, जिसके बाद शाहरुख 23 अगस्त की रात अंकिता के घर पहुंचता है और उसके कमरे की खिड़की में पेट्रोल डालकर आग लगा देता है। 90 प्रतिशत झुलसने से अंकिता की मौत हो जाती है।

और अब श्रद्धा मदान हत्या कांड, दिल्ली

6 महीने पहले हुए इस हत्याकांड का सोमवार 11 नवंबर को खुलासा होने के बाद लव जिहाद और उसके पैटर्न को लेकर फिर चर्चाएं जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर #LoveJihad हैशटैग फिर ट्रेंड कर रहा है और लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि कबतक निकिता, अंकिता और श्रद्धा जैसी लड़कियों की बलि चढ़ती रहेगी?

ये है पूरा मामला

18 मई 2022 को दिल्ली के रहने वाले आफताब (Aftaab) ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा (Shraddha) का बेरहमी से कत्ल कर दिया। उसपर ऐसी भयानक सनक सवार थी कि अपनी लिव इन पार्टनर का गला दबाने के बाद उसने उसके 35 टुकड़ कर दिए। इसके बाद फ्रिज में इन टुकड़ों को जमा दिया और हर दिन टुकड़े फेंकने जंगल में जाया करता। श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी, जो यहां आफताब के साथ एक कॉलसेंटर में काम करती थी। श्रद्धा के लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने दिल्ली आकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद जांच में आफताब द्वारा उसकी खौफनाक हत्या की कहानी सामने आई।

यह भी पढ़ें : हैदराबाद में हिंदू छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल, सीनियर्स ने लगवाए धर्म विशेष के नारे

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...