सार
वायरल न्यूज, singapore police rescue suicide attempt video viral । इंसान सबसे समझदार प्राणी माना जाता है, उसके पास सोचने, समझने की शक्ति होती है। वो अपना भला-बुरा बखूबी समझ सकता है। यदि थोड़ा धैर्य रखा जाए तो हर मुश्किल का हल मनुष्य के पास होता है। लेकिन कभी-कभी लाइफ के स्ट्रगल से घबराकर इंसान आत्महत्या करने के बारे में सोचता है, कई लोग ऐसे कदम उठा भी लेते हैं। हालांकि ऐसे मौके भी आए हैं जब देवदूत बनकर कोई जान बचाने आ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां 25 मंजिल इमारत से कूदने के लिए तैयार एक लड़की को रेस्क्यू किया गया ।
श्योर सुसाइड का रेस्क्यू, हैरान कर देगा ये वीडियो
@InternetH0F एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है- singaporean police successfully prevent suicide attempt.....वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक वरमूडा पहने एक लड़की बालकनी की लाफ्ट में खड़ा होकर नीचे कूदने की कोशिश करती दिख रही है। वो नीचे छलांग लगाने ही वाली है, इस बीच इसके दो माला ऊपर एक रेस्क्यू टीम नजर आ रही हैं, इसके बाद जैसे ही लड़की छलांग लगाने को होती है, ऊपर से जाल फेंका जाता है। इसके बाद एक रेस्क्यू मेंबर कुछ सेकंड के अंदर ही ऊपर से कूदकर इस लड़की को दबोच लेता है। वहीं दूसरा मेंबर भी इस जगह पहुंचकर लड़की को वापस बिल्डिंग में लाने के लिए उतर जाता है। ये सब करंट की रफ्तार से होता है। दरअसल सुसाइड अटेम्प्ट से किसी को बचाने के लिए ये वीडियो एक नजीर बन सकता है। सिंगापुर की ये रेस्क्यू टीम कितनी ट्रेंड है, जो इतनी फुर्ती से लड़की जान बचाने के लिए पहुंच जाती है। वहीं एक श्योर सुसाइड की संभावना को खत्म कर देती है।
रेस्क्यू टीम के क्विक रिस्पांस को मिला सैल्यूट
वीडियो पर ननेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने कहा- रेस्क्यू टीम ने जान बचाने जान लड़ा दी। दूसरे ने कहा कोशिश होतो ऐसी । वहीं ज्यादातर लोगों ने रेस्क्यू टीम के लिए फायर इमोजी शेयर करके उन्हें थैंक्स कहा है।
ये भी पढ़ें-
बम फोड़ने वालों पर फेंका गैस सिलेंडर ! दिवाली पर खौफनाक वीडियो वायरल