सार
अमरीका की एंपायर एस्टेट बिल्डिंग से भी चौड़ा एस्टेरॉयड धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह 16 मई को तड़के 2 बजकर 48 मिनट पर पृथ्वी के बेहद करीब आ जाएगा। नासा इस पर करीब से नजर रखे हुए है।
नई दिल्ली। एक बड़े आकार का एस्टेरॉयड धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस पर नजर रख रहा है। वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड का नाम रॉक-388945 (2008 TZ3) दिया है। यह 16 मई को तड़के 2 बजकर 48 मिनट पर धरती के नजदीक पहुंच जाएगा। संभवत: यह पृथ्वी से टकरा भी सकता है और अगर ऐसा हुआ तबाही आएगी।
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी चौड़ाई 1608 फुट है। यह न्यूयॉर्क की एंपायर एस्टेट बिल्डिंग से भी चौड़ा है। इसके अलावा यह एफिल टॉवर और स्टेच्यु ऑफ लिबर्टी से भी बड़ा है। नासा वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर यह धरती से टकरा जाता है तो बड़ी तबाही आ सकती है। हालांकि, ऐसा होने की आशंका कम है, क्योंकि वैज्ञानिकों की कैलकुलेशन के अनुसार यह धरती से लगभग 25 लाख मील दूर से गुजर जाएगा। बहरहाल, यह दूरी भी ज्यादा नहीं है और ऐसे में कुछ भी हो सकता है, इसलिए नासा इस पर करीब से नजर रखे हुए है।
इस बार बचे तो दो साल बाद फिर आएगा
बहरहाल, दो साल पहले यानी मई 2020 में धरती के करीब से यही एस्टेरॉयड बिल्कुल करीब से गया था। तब इसकी धरती से दूरी 17 मील थी। सूर्य की परिक्रमा करते वक्त प्रत्येक दो वर्ष में यह पृथ्वी से गुजरता है। यानी यह न तो पहली बार हो रहा है और न ही अंतिम बार। इसका मतलब है कि इस बार बच भी गए तो दो साल बाद खतरा फिर भी बरकरार रहेगा। एस्टेरॉयड अंतरिक्ष में यूं ही गुजरते रहते हैं। वैज्ञानिक पहले से बता चुके हैं कि अंतरिक्ष में घूम रहे कई एस्टेरॉयड बेहद खतरनाक हैं और यह वाला इनमें से एक है।
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि कोई एस्टेरॉयड लगभग 46 लाख मील के भीतर आ जाता है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जो एस्टेरॉयड अभी आ रहा है वह धरती के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है और अगर यह टकरा गया तो तबाही ला सकता है।
मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं
परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख
होने वाली दुल्हन को सम्मान देने लड़के ने की प्यार वाली हरकत, पिता ने भी गाल पर रसीद की मीठी थप्पड़
ढाई फुट के अजीम पीएम मोदी से बोले- दिन को चैन नहीं, रात में नींद नहीं..मेरा ये काम करा दीजिए