एक्स यूजर ने बताया कि किराना का पैकेट लेकर आया डिलेवरी एजेंट जूता चुराकर लेते गया। इंटरनेट पर यूजर डिलेवरी एजेंट को कोसने के साथ मजाक भी उड़ा रहे। 

Swiggy instamart: जोमैटो, स्विगी इंस्टामार्ट जैसे डिलेवरी ऐप के एजेंट्स के आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। स्विगी इंस्टामार्ट के डिलेवरी ब्वाय का जूता चोरी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, इस घटना पर कंपनी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक्स यूजर ने बताया कि किराना का पैकेट लेकर आया डिलेवरी एजेंट जूता चुराकर लेते गया। इंटरनेट पर यूजर डिलेवरी एजेंट को कोसने के साथ मजाक भी उड़ा रहे।

क्या है वीडियो में जो हो रहा वायरल?

स्विगी इंस्टामार्ट डिलेवरी एजेंट के वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक डिलेवरी एजेंट किराना का पैकेट लेकर दरवाजे तक आ रहा है। वह बेल बजाता है। कुछ देर तक वह कस्टमर का वेट करता है। इसी बीच डिलेवरी एजेंट वहां दरवाजा पर आसपास की चीजों को गौर से देखता है। वह नीचे की ओर देखता है, जहां घर के बाहर तीन जोड़ी जूते रखे हुए हैं। एक मिनट से भी कम समय के बाद दरवाजा खुलता है और कोई निकलता है जिसे वह पैकेट दे देता है। फिर वह कुछ ही सेकेंड में अपने फोन पर किसी से बात करते हुए दरवाजा से कुछ दूर जाने लगता है। हालांकि, वह जूतों की दिशा में पीछे मुड़कर देख भी रहा है।

Scroll to load tweet…

चुपके से उठाता है जूता और…

इसके बाद वह अपने सिर पर लपेटा हुआ कपड़ा उतारता है। फिर उस कपड़े से वह अपना चेहरा पोंछता है। इसके बाद कुछ सीढ़ियां उतरता है। लेकिन कुछ ही पल बाद वह वापस चुपके से आता है। फिर फ्लैट के बाहर से एक जोड़ी जूते उठाता है। फिर उसे अपने हाथ में लिए कपड़े में छुपाता है और जल्दी से नीचे की ओर भागता है।

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग खूब मजाक भी बना रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा: स्विगी की ड्रॉप और पिक अप सेवा। एक डिलीवरी बॉय ने मेरे दोस्त के जूते ले लिए और उन्होंने उसका संपर्क भी साझा नहीं किया। इसी तरह तमाम तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली आबकारी नीति केस में सीबीआई को 15 अप्रैल तक मिली बीआरएस नेता के.कविता की कस्टडी