सार
एक कॉफी शॉप की आंटी का बैनर-पाेस्टर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने जो लिखा, वह दुनियाभर में लोग पढ़ रहे हैं। महिला ने लिखा है कि आंटी कहा तो खाना नहीं मिलेगा।
नई दिल्ली। कहा जाता है कि किसी महिला से उसकी उम्र और किसी कामकाजी पुरूष से उसकी आमदनी नहीं पूछना चाहिए। यह बैड मैनर की श्रेणी में आता है। ऐसा माना जाता है कि महिलाएं भी अपनी उम्र अक्सर रियल से कम ही बताती हैं और पुरूष अपनी आमदनी के साथ ऐसा करते हैं। यह भी सही है कि अगर किसी बड़ी उम्र की महिला को आंटी कह दीजिए तो यह उसे पसंद नहीं आएगा। फिलहाल और महिलाओं की बात तो हम नहीं बता सकते, मगर इस समय हम ताइवान की जिस महिला के बारे में बात कर रहे हैं, वो सौ प्रतिशत खुद को आंटी कहे जाने से खुश नहीं होती।
दरअसल, ताइवान के एक काॅफी शाॅप की मालकिन एक महिला है और उसे इस बात से बेहद चिढ़ है कि 18 साल से अधिक उम्र का कोई बंदा उन्हें आंटी कह कर बुलाए। बताया जा रहा है कि यह कैफे ताइवान के जोंग्ली डिस्ट्रिक्ट के ताओयुवान टाउन में है। आंटी जी ने बाकायदा इसके लिए अपनी शाॅप के बाहर बैनर-पोस्टर लगवाया है कि 18 साल से अधिक उम्र वाले उन्हें कतई आंटी कह कर नहीं बुलाएं। अब यह बैनर सिर्फ ताइवान ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया में सुर्खियों में है।
फेसबुक पर बैनर पोस्ट करने वाला युवक हो चुका है आंटी के गुस्से का शिकार
यह बैनर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। फेसबुक पर इसे सबसे पहले बाओफेई कम्युने (Baofei Commune) ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया था। जिस शख्स ने इस बैनर को पोस्ट किया था, उसका कहना था कॉफी शॉप जोंग्ली जिले के ताओयुवान कस्बे में है। युवक का कहना है कि एक बार वह भी आंटी के गुस्से का शिकार हो गया था। तब वह उनके यहां खाना खाने गया था और उन्हें आंटी बोल दिया था।
दो बार खाने को ऑर्डर दिया, मगर आंटी कहने की वजह से कोई रिएक्शन नहीं
युवक कहना था कि एक बार वह कॉफी शॉप में खाना खाने गया। यहां उसने महिला से कहा, आंटी मुझे रोस्टेड चिकन, प्याज और मिल्क शेक चाहिए। इस पर महिला ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया। मैंने उनके सामने जाकर एक बार फिर अपना ऑर्डर दोहराया। इस बार भी जब उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया, तो मैंने वहां बैठे बाकी लोगों को देखा। वे भी मेरी तरफ देख रहे थे। उन्होंने मुझे बैनर-पोस्टर देखने की सलाह दी, जिस पर लिखा था- यहां खाने के ऑर्डर की क्वालिटी मेनटेन रखने के लिए, 18 साल से अधिक उम्र वाले कस्टमर कॉफी शॉप की मालकिन को आंटी कह कर नहीं पुकारें। युवक ने कहा, बैनर पर लिखी बात पढ़ने के बाद जब मैंने उन्हें ब्यूटीफुल लेडी बॉस कह कर अपना ऑर्डर प्लेस किया, तब कहीं जाकर मेरी बात सुनी गई। ऑर्डर प्लेस करने के बाद महिला ने कहा कि मेरे जैसे लोगों के लिए ही यह बैनर लगाया गया है।
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज
टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था
इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह