रशियन सोशल मीडिया स्टार हस्बुल्ला अपनी एक गलती की वजह से अरेस्ट हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके फैन उन्हें काफी चाहते हैं। अक्सर उनकी पोस्ट वायरल होती रहती है। 

ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया स्टार हस्बुल्ला को रूस (Russia) के दागिस्तान (Dagestan) में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप है। हस्बुल्ला की सोशल मीडिया पर गजब की फैन फॉलोइंग है। उन्हें लोग दिल से चाहते हैं। हालांकि, अब स्टारडम दिखाना उन्हें भारी पड़ गया है। हस्बुल्ला अपना 21वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। हालांकि, वे देखने में बिल्कुल बच्चे जैसे दिखते हैं। वे एक जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित हैं।

सोशल मीडिया स्टार हस्बुल्ला गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसबुल्ला और उसके कुछ दोस्तों को ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हसबुल्ला और उनके दोस्तों पर रोड पर चल रहे दूसरे ड्राइवर्स को परेशान करने का आरोप है। इसकी शिकायत के बाद दागेस्तान में पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया है। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त हस्बुल्ला को पुलिस ने अरेस्ट किया, वे अपने दोस्त की शादी का जश्न मना रहे थे।

Scroll to load tweet…

UFC एंबेसडर हैं हस्बुल्ला

बता दें कि हस्बुल्ला मैगोमेदोव UFC (Ultimate Fighting Championship) के एंबेसडर हैं। दुनिया की सबसे फेमस सेलिब्रिटीज में उनका नाम आता है। उनकी एक-एक पोस्ट पर कई लाख रिएक्शन देखने को मिलते हैं। दागेस्तान में ही उनका पैतृक मकान है। हालांकि, अरेस्ट होने के बाद हसबुल्ला ने सभी से माफी मांगी और दोबारा से ऐसी गलती न करने का वादा भी किया है। बता दें कि 2021 में टिक टॉक पर आने के बाद से ही वे सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, बीच सड़क कार नचाने और ड्राइवरों को परेशान करने को लेकर चर्चा में हैं।

इसे भी पढ़ें

दादी अम्मा का जादू : पॉलीथिन में पानी भरकर नीचे लगाई आग, फिर शुरू कर दी कुकिंग, देखें वायरल वीडियो

'शादी में खर्च हो गया तुम्हारा हिस्सा', पैतृक संपत्ति में हक मांगने पहुंची 4 बहनों को भाई ने किया बेदखल