Elon मस्क ने रविवार को एक के बाद एक ट्वीट कर ट्विटर के आने वाले नए फीचर्स और बदलावों के बारे में जानकारी दी।

ट्रेंडिंग डेस्क. ट्विटर के ओनर बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार नए बदलाव करने में लगे हुए हैं। वहीं रविवार को उन्होंने ट्विटर के नए फीचर्स को लेकर घोषणा कर दी। मस्क ने कहा कि वे ट्विटर पर जल्द ही लॉन्ग टेक्स्ट फॉर्म लाने की तैयारी में है। यानी अब ट्विटर यूजर्स को शब्द सीमा के बारे में नहीं सोचना होगा। इसके अलावा उन्होंने कुछ नए बदलावों के बारे में भी बताया।

मस्क ने ट्वीट से दी ये जानकारी

मस्क ने रविवार को एक के बाद एक ट्वीट किए। सबसे पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'जल्द ही ट्वीट में अब लंबे-चौड़े टेक्स्ट अटैच करने की क्षमता जोड़ी जाएगी।' वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि इसके बाद हर प्रकार के कंटेन्ट के लिए मोनेटाइजेशन (monetisation) भी शुरू किया जाएगा। मोनेटाइजेशन वाले पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ये काफी इंटरेस्टिंग होगा। मस्क ने कहा कि वे मोनेटाइजेशन को लेकर अगले दो हफ्तों में नई अपडेट देंगे।

Scroll to load tweet…

सर्च फीचर बनेगा और बेहतर

एलन मस्क ने अपने तीसरे ट्वीट में ट्विटर के सर्च फीचर पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'फिलहाल ट्विटर पर सर्च करना मुझे सन् 98 के इंफोसीक की याद दिलाता है। इसे और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्च को बेहतर बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ज्यादातर यूजर्स ने उनकी इस बात पर सहमति जताई।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : 10,500 फीट पर भारत की आखिरी चाय की दुकान, आनंद महिंद्रा ने इसे लेकर किया ये ट्वीट

ऐसे ही अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें