सार

जेल में बंद महिलाओं के लिए डेटिंग ऐप आया है, जो मनचाहे साथी के जरिए ऐसी महिलाओं को भावनात्मक और मानसिक तौर पर मदद दिलाएगा। यह उनके अकेलेपन और अवसाद को दूर करने में मददगार माना जा रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। इन दिनों दुनियाभर में तमाम ऐसे डेटिंग ऐप हैं, जहां लोग प्यार और साथ रहने के लिए साथी की तलाश करने पहुंच जाते हैं। ये डेटिंग ऐप विपरित लिंग वाले लोगों को आपस में मिलने-जुलने  का अच्छा साधन बनकर उभरे हैं। वहीं, कई ऐसे डेटिंग ऐप भी हैं, जहां समान लिंग वाले लोग एकदूसरे की तलाश में आते हैं। मगर अब इससे आगे क्या और भी कुछ हो सकता है। 

जी हां, इससे भी एक कदम आगे बढ़कर एक ऐसा अजीबो-गरीब डेटिंग ऐप आया है, जिसका नाम है वीमेन बिहाइंड बार्स। यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो जेल में बंद लोगों से मेल-जोल बढ़ाना चाहते हैं। यह उन कैदियों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आ रही है, जो लंबे  समय से जेल में बंद हैं और उन्हें भावनात्मक और मानसिक रूप से मदद की जरूरत है। 

जेल से बाहर आने के बाद नया जीवन-नई सोच 
यह डेटिंग ऐप उन महिला कैदियों से आपको मिलवाएगी जो अब जेल से बाहर आने वाली हैं या फिर आना चाहती हैं और नए दृष्टिकोण तथा नई सोच के साथ नया जीवन नए साथी के साथ शुरू करना चाहती है। वे पुराने जीवन में वापस नहीं लौटना चाहतीं या फिर परिवार और सगे-संबंधियों ने उन्हें खुद अपनी लाइफ से दूर कर दिया है। ऐसे में इनके नए जीवन का सहारा कोई नया साथी होगा। 

महिला कैदियों की परेशानी और चिंता ईमानदारी से सुनें और समझें 
इस डेटिंग ऐप को लॉन्च करने वाली कंपनी ने दावा किया है कि इन महिला कैदियों के पास हमेशा वे संसाधन मौजूद नहीं होते, जिसकी उन्हें जरूरत होती है। यही नहीं, इन महिला कैदियों के पास ऐसा कोई अपना भी नहीं होता, जिससे वे अपना दुख शेयर कर सकें या जो उनकी चिंताओं और परेशानियों को ईमानदारी से सुन सके। हालांकि, यह पेड ऐप सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रखेगी और जातीयता या उम्र के आधार पर ऐसी कोई बॉन्डिंग नहीं लगाती। यानी हर उम्र के लोग इसमें मिल सकते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं 

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग