सार

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक किशोर ने दौड़ती ट्रेन के नीचे लेटकर जान जोखिम में डाल दी। इस खौफनाक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है।

वायरल न्यूज,viral reel boy under train instagram । रील के लिए कुछ भी करेगा....ये आदर्श वाक्य बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इंफ्लुएंसर कुछ भी करने के लिए अमादा है। कुछ लोग तो अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते हैं। कई बार रील्स में ऐसे वीडियो देखने मिल जाते हैं कि आंखों पर विश्वास करना मुश्किल होता है। यहां हम एक किशोर का वीडियो शेयर कर रहे हैं। जो दौड़ती ट्रेन के आगे लेट गया, इसके बाद जो हुआ वो आपको सरप्राइज कर देगा।

किशोर रील के लिए लिया जान का जोखिम

Rajan. chauhan इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रेल पटरी पर ट्रेन आने की आहट साफ सुनाई दे रही है। इस बीच एक किशोर टहलता हुआ आता है और उसी पटरी के बीच लेट जाता है, जिसपर ट्रेन आ रही है। वहां कोई दूसरा शख्स इसका वीडियो भी शूट कर रहा है। इस बीच तेज रफ्तार से सुपरफास्ट ट्रेन ट्रेक पर आ जाती है। लड़का सांस रोके जमीन पर लेटा रहता है। वहीं ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती है। ये एक लंबी ट्रेन थी, जिसे किशोर के ऊपर से गुजरने में एक मिनट से ज्यादा लग गया। वहीं पटरी के इस तरफ खड़ा शख्स पूरे समय वीडियो बनाने में लगा रहा। जैसे ही पूरी ट्रेन गुजर जाती है, ये लड़का कपड़े झाड़ते हुए उठ खड़ा होता है।

 

 

View post on Instagram
 

 

बिहार के लोग कुछ भी सकते हैं...

इंस्टा रील पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- वीडियो ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी करने के लिए भी यमराज से अनुमति मांगे । वहीं दूसरे ने कहा- लगता आज यमराज छुट्टी पर थे। वहीं तीसरे ने गुस्सा जताते हुए कहा- भाई ऐसे लोग बच जाते हैं तो दुख होता है। वहीं एक ने लिखा- बिहार के लोग कुछ भी कर सकते हैं।
 

ये भी पढ़ें-  

बांग्लादेशी छात्राओं ने किया कांड, कुलपति से ठुमके लगाकर कहा- आज की पार्टी...