जानें कौन हैं ये महिला DIG जिनके सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे? इस वजह से आईं सुर्खियों में
ट्रेंडिंग डेस्क. मध्यप्रदेश के भोपाल में पदस्थ एक महिला आईपीएस अधिकारी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। चर्चा इसलिए भी है क्योंकि एक मीडिया हाउस ने महिला अधिकारी के घर पर तैनात कॉन्स्टेबलों को लेकर सवाल उठाया है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
15

Image Credit : social media
ये महिला अधिकारी हैं SAF की डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु। इनके भोपाल स्थित बंगले को लेकर एक मीडिया हाउस ने दावा किया कि यहां नियम के विरुद्ध कई कॉन्स्टेबल सेवा में तैनात हैं, जिनकी तादाद 40 से ज्यादा है। हालांकि, डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु ने कहा कि उनके बंगले पर नियम के विरुद्ध एक भी ट्रेड कांस्टेबल नहीं है।
25
Image Credit : social media
बता दें कि 2007 बैच की IPS अधिकारी कृष्णावेणी देवास एसपी भी रही हैं और लोग उनके कार्यकाल की काफी प्रशंसा करते रहे हैं।
35
Image Credit : social media
सोशल मीडिया पर डीआईजी कृष्णावेणी को लेडी सिंघम भी कहा जाता है।
45
Image Credit : social media
देवास जिले में कोविड काल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं। बता दें कि मई 2020 में अपने कार्यकाल के दौरान एसपी रहीं कृष्णावेणी देशावतु ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गरीब बेटी का कन्यादान व विवाह संपन्न कराया था।
55
Image Credit : social media
कृष्णा वेणी देशावतु के पति श्रीकांत बनोठ भी एक आईएएस अधिकारी हैं ।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos