लड़की ने अपने प्रेमी को 10 रुपए के नोट पर लव लेटर लिखा। उसने प्रेमी से कहा कि उसकी शादी होने वाली है इससे पहले उसे घर से भगा ले जाए। यह लव लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को अपने दिल की बात बताने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। पहले लोग एक दूसरे को पत्र लिखते थे, लेकिन आजकर मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के चलन में आने से पत्र लिखना और भेजना कम हो गया है। हालांकि कोरे कागज पर लिखे जज्बात का अपना महत्व है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही प्रेम पत्र वायलर हो रहा है। 

किसी और से होने वाली थी लड़की की शादी
लड़की की शादी किसी और से होने वाली थी। उसे यह पसंद नहीं था कि उसका पति प्रेमी के बदले कोई और हो। उसने अपने प्रेमी को यह बात बतानी चाही। इसके लिए उसने कागज के बदले 10 रुपए का नोट लिया और उस पर 16 शब्दों का प्रेम पत्र लिख डाला। उसने लिखा, "विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। आई लव यू।" तुम्हारी कुशुम।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र
10 रुपए के नोट पर लिखा यह प्रेम पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्विटर पर लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं। इसपर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि दोनों प्रेमी को मिलाना है। तो कोई कह रहा है कि विशाल दुल्हनिया तुम्हारा इंतजार कर रही है। यह तस्वीर ट्विटर पर विपुल नाम के एक यूजर ने पोस्ट की। इसके बाद यह वायरल हो गई। विपुल ने इस तस्वीर को इस उम्मीद में शेयर किया कि विशाल को मैसेज मिल जाएगा।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- जानू, सिर्फ तुमसे प्यार किया, तुम्हारे लिए सौ बार मर जाऊंगा, ऐसा किसी के साथ न करना, मौत से पहले पति का दर्द