सार

बिग बॉस के घर में नॉन वीआईपी सदस्यों और टिकट टू फिनाले रेस से बाहर प्रतीक सहजपाल, देवोलीना भट्टाचार्जी और निशांत भट्ट के लिए बड़ी खुशखबरी थी। इनके पास फिनाले में पहुंचने का मौका बिग बॉस ने दे दिया।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। सोमवार को प्रसारित एपिसोड में इस बात की घोषणा जब घरवालों के सामने की गई तो सब हैरान रह गए। वहीं, राखी सावंत (Rakhi Sawant) खुशी से उछल पड़ी। वहीं,  घर में नॉन वीआईपी सदस्यों और टिकट टू फिनाले रेस से बाहर प्रतीक सहजपाल, देवोलीना भट्टाचार्जी और निशांत भट्ट के लिए बड़ी खुशखबरी थी। इनके पास फिनाले में पहुंचने का मौका बिग बॉस ने दे दिया।

वहीं, शमिता शेट्टी ( Shamita shetty) इस अनाउंसमेंट से खुश नजर नहीं आई। उन्होंने निशांत भट्ट से कहा कि घर में 14 दिन और रहना बहुत मुश्किल है। अदाकारा ने कहा कि अभिजीत बिचकुले और राखी सावंत को झेलना बहुत बड़ा टास्क है। इधर, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी आपस में बात करते दिखाई दिए। तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं रोऊ या फिर हंसू। तब करण बोलते हैं कि तू हंस ही ले। इसके बाद करण बोलते हैं कि तू इस शो में मेरा सपोर्ट सिस्टम है। तभी मैं शो के आगे बढ़ाये जाने को लेकर दुखी नहीं हूं।

शो में देखने को मिला कई ट्वविस्ट 

बता दें कि  शो की शुरुआत 2 अक्टूबर 2021 को हुई थी।  ये सीजन काफी ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर रहा।  जहां शुरुआत में इस सीजन में घर को दो  हिस्सों में जंगल और बिग बॉस के आलीशान घर में बांटा गया तो वहीं मिड सीजन में कई पुराने चेहरों की घर में एंट्री हुई। बिग बॉस का फिनाले अब 30 जनवरी को होगा। 

इन सदस्यों के पास टिकट टू फिनाले जीतने का मौका

इसी के साथ प्रतीक सहजपाल, देवोलीना भट्टाचार्जी और निशांत भट्ट के पास एक मौका आ गया है जब वो  वो किसी भी वीआईपी कंटेस्टेंट्स को हराकर टिकट टू फिनाले की रेस में  जगह बना सकते हैं। 

और पढ़ें:

ALLU ARJUN की ‘पुष्पा पार्ट वन’ इस दिन OTT पर हिंदी में होगी रिलीज, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

Malaika Arora से अब मिल पाएंगे Arjun Kapoor, अर्जुन समेत कपूर परिवार हुआ कोरोना निगेटिव

कौन हैं एक्टर सिद्धार्थ जो Saina Nehwal को लेकर आ गए चर्चा में, महिला आयोग ने लिया संज्ञान