सार

'साथ निभाना साथिया' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियल्स में नजर आईं काजल पिसल ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि कैसे दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन देना उनके गले की फांस बन गया। वे अब नए शोज में किरदार की तलाश कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया भाभी (Daya Bhabhi) का किरदार लगभग 5 साल से गायब है। कई बार ऐसी खबर आई कि दिशा वाकाणी (Disha Vakani) इस रोल में वापस आ सकती हैं, फिर कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया गया कि किसी और एक्ट्रेस को इस भूमिका में लाया जाएगा। इसके लिए कई एक्ट्रेसेस के ऑडिशन भी हुए हैं, जिनमें से एक हैं काजल पिसल। काजल ने खुद एक हालिया इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था और नतीजा यह निकला कि उसके बाद उन्हें कहीं काम ही नहीं मिल रहा।

मुझे रोल नहीं मिला : काजल पिसल

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में काजल ने बताया, "जी हां मैंने अगस्त में इस रोल (दया बेन) के लिए ऑडिशन दिया था। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं सिर्फ ऑडिशन के लिए गई थी। मुझे रोल मिला नहीं था। मैंने लंबे समय तक उनके कॉल का इंतजार किया, फिर मुझे अहसास हुआ कि मुझे सिलेक्ट नहीं किया गया है। लेकिन कुछ प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग डायरेक्टर्स यह सोच रहे हैं कि मैं भविष्य में दया बेन का किरदार निभाने जा रही हूं, इसलिए वे मुझे काम के लिए संपर्क नहीं करते हैं।"

नए शोज के लिए उपलब्ध हैं काजल

काजल पिसल ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ ऑफर मिले थे, लेकिन वे पहले यह स्पष्ट करना चाहते थे कि क्या मुझे दया बेन का रोल मिला है। उन्होंने अपने बयान में यह भी साफ़ किया कि चूंकि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें अप्रोच नहीं किया है, इसलिए वे नए शोज लेने के लिए उपलब्ध हैं।

2007 से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं काजल 

काजल पिसल ने 2007 में एकता कपूर शो 'कुछ इस तारा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने 'सावधान इंडिया', 'CID', 'अदालत', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'एक हजारों में मेरी बहना है',  'एक मुट्ठी आसमान' 'साथ निभाना साथिया' और 'नागिन 5' जैसी कई शोज में काम किया। उन्हें पिछली बार 'सिर्फ तुम' में आशा सक्सेना ओबेरॉय के रोल में देखा गया था।

2017 में दिशा वाकाणी ने छोड़ा शो 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल यानी दिलीप जोशी की पत्नी दया बेन का रोल शो कीई शुरुआत से दिशा वाकाणी निभा रही थीं। 2008 में शो साइन करने वाली दिशा ने 2017 में प्रेग्नेंसी के दौरान इससे ब्रेक ले लिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि वे एक बार दर्शकों के सामने दया बेन के किरदार से वापसी कर लेंगी। लेकिन पांच साल बाद भी यह संभव नहीं हो सका। कुछ महीने पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने नई दया बेन के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं। असित ने कहा था कि शो पर दया बेन की वापसी होगी, लेकिन यह दिशा नहीं होंगी, क्योंकि वे वापसी नहीं कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि दिशा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर शो को अलविदा नहीं कहा है, जिसके चलते उन्हें नई दया बेन लाने में देरी हो रही है।

और पढ़ें...

साउथ स्टार नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी की शादी का एलान, जानिए कब होगी यह ग्रैंड सेरेमनी

FLOP अक्षय कुमार का वो दौर, जब 17 में से 11 फ़िल्में हुईं थीं 100 करोड़ पार, कमाए थे 2100 करोड़ से ज्यादा

बेटी के साथ 8 मंजिला बंगले में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, इसमें एक पूरा फ्लोर बच्ची का होगा!

तलाक के बाद कैसा है मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ता? अरबाज खान ने किया खुलासा