सार
पुलिस तुनिशा शर्मा की सुसाइड की गुत्थी सुलझाने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है। सोमवार को फॉरेंसिक टीम ने शो के सेट का दौरान कर एक्ट्रेस और उनके-को-एक्टर शीजान खान का सामान जब्त किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी मामले में यह खुलासा तो हो चुका है कि वे अपने बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan khan) के साथ ब्रेकअप के बाद से डिप्रेशन में थीं। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। खुदकुशी के साथ-साथ मर्डर की आशंका और लव जिहाद के एंगल से भी इस केस की पड़ताल की रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इसी सिलसिले फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर पहुंची, यहां 20 साल की तुनिशा ने ख़ुदकुशी कर अपनी जिंदगी ख़त्म की थी।
सेट से यह सामान जब्त किया
कलिना लैब की फॉरेंसिक टीम के एक अधिकारी ने बताया कि सेट से उन्होंने क्रेप बैंडेज समेत कई तरह का मटेरियल जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल तुनिशा ने ख़ुदकुशी के लिए किया था। उन्होंने यह भी बताया कि उन कपड़ों और ज्वैलरी को भी कब्जे में ले लिया है, जो तुनिशा ने शनिवार को ख़ुदकुशी से पहले शूटिंग के लिए पहने थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुनिशा शर्मा के को-एक्टर शीजान शर्मा का मोबाइल फोन और वे कपड़े जब्त किए हैं, जो उन्होंने घटना वाले दिन पहने थे।
16 लोगों के बयान दर्ज हो चुके
पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो शनिवार को यानी तुनिशा शर्मा की ख़ुदकुशी वाले दिन सेट पर मौजूद थे। रविवार को तुनिशा के को-एक्टर शीजान खान को उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने मामले की पड़ताल कर रहे अधिकारियों को बताया कि वे तीन महीने तक तुनिशा के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन यह काम नहीं कर रहा था और उनके बीच उम्र का भी बड़ा अंतर था। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं बताया गया है कि श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की वजह से देश में बने माहौल के चलते शीजान और तुनिशा ने अलग होने का फैसला लिया था।
24 दिसंबर को की ख़ुदकुशी
तुनिशा शर्मा 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में शहजादी मरियम का रोल निभा रही थीं। शनिवार (24 दिसंबर) को उन्हें सेट पर ही एक वॉशरूम में फंदे से लटका पाया गया था। इसके बाद जहां तुनिशा की मां ने शीजान पर उनकी बेटी को धोखा देने और ख़ुदकुशी के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई तो वहीं भाजपा नेता गिरीश महाजन ने दावा किया था कि यह लव जिहाद का मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए वहां की एकनाथ शिंदे सरकार सख्त क़ानून ला रही है। इस बीच कांग्रेस की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा इस केस को लव जिहाद का एंगल देकर जरूरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
और पढ़ें...
3300 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई-दुबई में बंगला, लग्जरी कारों का भी अंबार
Tunisha Sharma Suicide: बेटी की डेड बॉडी देखते ही बेहोश हुई मां, VIRAL VIDEO देख फट जाएगा कलेजा
रिलीज से पहले ही शाहरुख़ खान की 'पठान' ने कर ली इतनी कमाई कि बन जाएगी 'KGF 2' जैसी पूरी फिल्म
सलमान खान को बड़ी अम्मी ने रस्सी से बांधकर कुए में फेंक दिया था, जानिए एक्टर के दिलचस्प किस्से