सार
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में में भवानी चव्हाण का किरदार निभाने रही एक्ट्रेस किशोरी शहाणे की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। हाईवे पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। वे बाल-बाल बच गई।
मुंबई. टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में भवानी चव्हाण का किरदार निभाने रही एक्ट्रेस किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। हाईवे पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन वे बाल-बाल बच गई। बता दें कि कार में उनका पूरा परिवार मौजूद था, लेकिन किसी को भी कोऊ नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे की जानकारी खुद किशोरी ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में कार-ट्रक एक्सीडेंट का फोटो शेयर कर लिखा- कार क्षतिग्रस्त हुई लेकिन जानें बच गईं। भगवान का रहम है। जाको राखे साइयां मार सके न कोई। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। उनके साथ सीरियल में शिवानी का किरदार निभाने वाली यामिनी मल्होत्रा ने चिंता जताई और हालचाल पूछा है। किशोरी ने बताया कि कार में सवार सभी सुरक्षित हैं।
मराठी फिल्मों में काम चुकी है किशोरी
बता दें कि किशोरी शहाणे शो गुम है किसी के प्यार में विराट की चाची का रोल प्ले कर रही है। पाखी, सई और विराट के साथ अक्सर शो में भवानी की नोंक-छोंक देखने को मिलती है। पिछले 3 दशक से किशोरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अब तक कई प्रोजेक्टस में काम किया है। हिंदी की तुलना में मराठी सिनेमा उनका बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कर्मा, हफ्ता बंद, प्यार का देवता, बंडल बाज, बॉम्ब ब्लास्ट, प्यार में ट्विस्ट, शादी से पहले, मिलेंगे-मिलेंगे, सुपरस्टार सहित कई फिल्मों में काम किया।
किशोरी शहाणे ने टेलीविजन शोज जुनून, अभिमान, कोई अपना सा, ऐसा करो ना विदालिया, यहां मैं घर घर खेली, शक्ति अस्तित्व के अहसास की में काम किया है। आपको बता दें कि कॉलेज के दिनों से वे ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बन गई थी। उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। यहीं से उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। वे एक बेहतरीन डांसर भी है।
ये भी पढ़ें
Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है लिपटी
Lata Mangeshkar ने अपनी इस कीमती चीज का करवाया है बीमा, इंश्योरेंस की लिस्ट में ये सितारे भी शामिल