सार
20 साल की तुनिशा शर्मा की ख़ुदकुशी के बाद से ही उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान पुलिस कस्टडी में हैं। खान परिवार का दावा है कि अभिनेता को झूठे केस में फंसाया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी मामले में जेल में बंद शीजान खान (Sheezan Khan) की फैमिली ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने दावा किया कि अभिनेता को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। दरअसल, पिछले सप्ताह तुनिशा शर्मा की मौत के बाद उनकी मां वनिता शर्मा ने बयान दिया था कि उनकी बेटी की मौत हत्या भी हो सकती है। उन्होंने यह दावा भी किया था कि शीजान खान का परिवार उनकी बेटी का धर्म बदलवाने की कोशिश कर रहा था। तुनिशा के अंकल ने यह दावा भी किया था कि शीजान के साथ रहते-रहते एक्ट्रेस ने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। शीजान की फैमिली ने सभी आरोपों को सिरे से नकारा।
'किसी ने कोई दबाव नहीं बनाया'
आरोपों पर सफाई देते शीजान की बहन फलक नाज ने मीडिया से कहा कि तुनिशा उनके लिए परिवार की तरह थीं। वे कहती हैं, "मिस शर्मा और उनकी मां कई मौकों पर हमारे घर आती थी। उन पर किसी ने कुछ भी करने का दबाव नहीं बनाया।" फलक ने इस दौरान वह वायरल तस्वीर भी दिखाई, जिसमें तुनिशा हिजाब पहने नजर आ रही हैं और दावा किया कि इस फोटो में एक्ट्रेस ने एक शूट के लिए हेडस्कार्फ पहना हुआ है। शीजान की मां ने मीडिया से कहा कि तुनिशा की मां उनके बेटे पर जो आरोप लगा रही हैं, उन्हें उसके सबूत देने चाहिए।
'शीजान को थप्पड़ क्यों नहीं मारा?'
तुनिशा की मां ने यह आरोप भी लगाया है कि ब्रेकअप से पहले उनकी बेटी ने शीजान का फोन चेक किया था और उन्होंने किसी और महिला के साथ उनकी व्हाट्सएप चैट देखी थी। जब तुनिशा ने इसके बारे में शीजान से सवाल किया तो उन्होंने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। वनिता के इस आरोप पर शीजान की मां ने पूछा कि जब शीजान ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा था तो उन्होंने उनसे शिकायत क्यों नहीं की या शीजान को थप्पड़ क्यों नहीं मारा?
'हम भी तुनिशा के लिए इंसाफ चाहते हैं'
फलक नाज ने मीडिया को बताया, "सभी जानते हैं कि तुनिशा की मां दिन में कई बार उन्हें फोन करती थीं। हम भी तुनिशा के लिए इंसाफ चाहते हैं। लेकिन उनकी मां शीजान को झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रही हैं। यह सही नहीं है।"
बर्थडे के लिए प्लान किया था सरप्राइज
फलक ने आगे कहा, "हमने 4 जनवरी को तुनिशा के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने का प्लान बनाया था। उनकी मां भी जानती हैं कि वे हमारे लिए छोटी बहन जैसी थीं। हमने तुनिशा के साथ लगभग 6 महीने का वक्त बिताया, जो उन्होंने एन्जॉय किया और हमें इस पर गर्व है।" अंत में फलक ने कहा, "हम बस इतना कह रहे हैं कि तुनिशा हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह थीं और हम उनका ख्याल रख रहे थे।"
24 दिसंबर को तुनिषा ने ख़ुदकुशी की
'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में शहजादी मरियम का रोल निभा रहीं तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को इसी शो के सेट पर ख़ुदकुशी कर ली थी। शो के लीड हीरो और तुनिशा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान पर उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है और वे तभी से जेल में बंद हैं। पहले उन्हें 28 दिसंबर तक की कस्टडी में थे, फिर इसे दो दिन बढ़ाया गया और इसके पूरा होते ही उन्हें 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया।
और पढ़ें...
उर्फी जावेद पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, पुलिस शिकायत पर तिलमिलाई एक्ट्रेस ने ऐसे निकाली भड़ास
2023 में बॉक्स ऑफिस पर 10 बार होगा फिल्मों का घमासान, SRK, सलमान, अक्षय को मिलेगी साउथ से टक्कर
Bade Achhe Lagte Hain 2: प्रिया का रोल कर रहीं दिशा परमार छोड़ रहीं शो, खुद बताई इसकीअसली वजह
क्यों दिन-रात खुद के मरने की दुआ मांगते थे हनी सिंह? बोले- यह खतरनाक बीमारी दुश्मन को भी ना हो