सार

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) कहते हैं। इस तिथि को हिंदू धर्म में बहुत ही विशेष माना गया है। इस बार ये तिथि 3 मई, मंगलवार को है। अक्षय का अर्थ है जो संपूर्ण हो यानी जिसका कभी क्षय न हो।

उज्जैन.  ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए गए पूजा-पाठ, उपाय, मंत्र जाप और खरीदी आदि का संपूर्ण फल मिलता है। इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करने का भी विधान है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन कुबेरदेव ने देवी लक्ष्मी से धन मांगा था। ज्योतिषियों के अनुसार दीपावली की रात की तरह की अक्षय तृतीया की रात भी धन लाभ से जुड़े उपायों को करने के लिए बहुत श्रेष्ठ है। आगे जानिए अक्षय तृतीया की रात धन लाभ के लिए आप कौन-से उपाय कर सकते हैं… 

अक्षय तृतीया की रात करें महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना
ज्योतिषियों के अनुसार आखा तीज की रात करीब 12 बजे नहाकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके ऊन या कुश के आसन पर बैठ जाएं। इसके बाद सामने एक पटिए पर थाली में केसर का स्वस्तिक बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। शुद्ध  घी का दीपक जलाकर कमल गट्टे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें-
सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी।
मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।
इसके बाद महालक्ष्मी यंत्र को अपने धन स्थान यानी तिजोरी या लॉकर में रख दें और रोज उसकी पूजा करें। इससे उपाय से धन लाभ होने की संभावना बनती है।

इलाइची का ये उपाय दिला सकता है धन लाभ
अक्षय तृतीया की रात हाथ-पैर धोकर सफेद पीली धोती पहन लें। इसके बाद कमल के आसन पर बैठी हुई मां लक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा घर में साफ जगह पर स्थापित करें। तस्वीर के सामने 3 इलायची रखकर मां लक्ष्मी और शुक्र देवता का ध्यान करते धन लाभ के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद मंत्र ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का 21 बार जाप करें। अब तीनों इलायची को एक कटोरी में रखकर उसमें कपूर भी रख दें और उसे जला दें। जब इलाइची पूरी तरह से जल जाए तो उसे तुलसी के पौधे में डाल दें। तुलसी ना हो तो नदी में भी प्रवाहित कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में धन लाभ के योग बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें-
 
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर क्या चीजें खरीदने से बढ़ेगा आपका गुड लक? जानिए शॉपिंग के शुभ मुहूर्त भी


Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर 5 राजयोग, अगले 100 साल के इतिहास में नहीं बनेगा ऐसा दुर्लभ संयोग

Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया, इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ? जानिए इससे जुड़ी खास बातें