सार

इस बार 30 दिसंबर, गुरुवार को पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इसे सफला एकादशी (Saphala Ekadashi 2021) कहते हैं। गुरुवार को एकादशी होने से ये बहुत और भी शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा क्योंकि ये तिथि और वार दोनों के ही स्वामी भगवान विष्णु हैं।

उज्जैन. गुरुवार और एकादशी के संयोग के साथ ही 30 दिसंबर को विशाखा नक्षत्र होने से प्रवर्ध नाम का शुभ योग भी बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, एकादशी, गुरुवार और प्रवर्ध योग का संयोग होने ये व्रत और भी फलदाई रहेगा। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है। आगे जानिए सफला एकादशी पर कौन-से उपाय करें…

1. सफला एकादशी पर तुलसी के सामने घी का दीपक जलाकर ऊं नमों भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए 11 परिक्रमा करें तो धन संबंधीं परेशानियां समाप्त हो सकती हैं। 
2. सफला एकादशी पर गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करने से अटका हुआ पैसा आपको जल्द ही प्राप्त हो सकता है और साथ ही आपके लिए धनलाभ के योग भी बनेंगे।
3. यदि आपकी हेल्थ ठीक नहीं है तो सफला एकादशी पर भगवान विष्णु को ऋतुफल अवश्य ही अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से आपके स्वास्थय में जल्द ही सुधार हो सकता है। 
4. यदि आपका कारोबार नहीं चल रहा है आपको सफला एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए। इससे बिजनेस से संबंधित परेशानियां कम होने लगती हैं।
5. सफला एकादशी पर जो गर्म कपड़े और अन्न का दान निर्धन लोगों को करता है तो उसके जीवन की समृद्धि कभी भी समाप्त नहीं होती और साथ ही सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
6. इस दिन भगवान विष्णु को गाय के दूध से बनी खीर जिसमें तुलसी दल हो का भोग लगाना चाहिए और उसके बाद इस खीर को प्रसाद के रूप में वितरित कर दें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होती हैं।
7. सफला एकादशी पर भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से आपको आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
8. यदि आप जीवन के सभी सुखों को प्राप्त करना चाहते हैं तो सफला एकादशी पर गाय की सेवा करें। गाय को रोटी या हरा चारा खिलाएं। संभव हो तो गौशाला में दान भी करें। 


ये भी पढ़ें...

Saphala Ekadashi 2021: गुरुवार और एकादशी का शुभ योग 30 दिसंबर को, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कथा और महत्व


Saphala Ekadashi 2021: 30 दिसंबर को सफला एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप, इन बातों का रखें खास ध्यान