सार

उज्जैन। शनि के अशुभ होने से किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है, साथ ही घर-परिवार में परेशानियां बढ़ सकती हैं। शनिवार का कारक शनि है और विशेष रूप से इस दिन ऐसे कामों से बचना चाहिए, जिनसे कुंडली में शनि अशुभ हो सकता है। यहां जानिए उज्जैन के ज्योतिर्विद पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार शनिवार को कौन-कौन से काम नहीं करना चाहिए...
उज्जैन। शनि के अशुभ होने से किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है, साथ ही घर-परिवार में परेशानियां बढ़ सकती हैं। शनिवार का कारक शनि है और विशेष रूप से इस दिन ऐसे कामों से बचना चाहिए, जिनसे कुंडली में शनि अशुभ हो सकता है। यहां जानिए उज्जैन के ज्योतिर्विद पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार शनिवार को कौन-कौन से काम नहीं करना चाहिए...
1. शनिवार को घर में लोहा या लोहे से बनी चीज लेकर नहीं आना चाहिए। इस दिन लोहे की चीजों का दान करना चाहिए।
2. शनिवार को क्षौर कर्म जैसे नाखून और बाल काटना, दाढ़ी बनाना नहीं करने चाहिए।
3. शनि को मनाने के लिए शनिवार को तेल का दान करना चाहिए। इन दिन तेल घर में लेकर नहीं आना चाहिए।
4. ध्यान रखें किसी बाहरी व्यक्ति से जूते-चप्पल उपहार में न लें। शनिवार को जूते-चप्पल का दान किसी गरीब को करेंगे तो शनि के दोष दूर हो सकते हैं।
5. शनिवार को तामसिक पदार्थों जैसे मांसाहार और शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। शनिवार को तामसिक पदार्थों का सेवन करने से शनिदेव क्रोधित होते हैं।