सार
इस बार 24 मार्च, बुधवार को पुष्य नक्षत्र का शुभ योग बन रहा है। बुधवार को होने से ये बुध-पुष्य कहलाएगा। इस दिन आमलकी एकादशी होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है।
उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, बुध-पुष्य और एकादशी के शुभ योग में अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो धन लाभ के योग बन सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. बुध-पुष्य और एकादशी के शुभ योग में हत्था जोड़ी (एक विशेष पेड़ की जड़ जो सभी पूजा की दुकान में मिलती है) को चाँदी की डिबिया में सिंदूर डालकर अपनी तिजोरी में रखें। ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं रहती।
2. पुष्य नक्षत्र के शुभ योग में भगवान विष्णु को पीले फूल और चने की दाल अर्पित करके विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इस दिन माँ लक्ष्मी को केसर अर्पित करके माथे पर केसर का तिलक लगाएं।
3. बरगद के पत्ते को पुष्य नक्षत्र में लाकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाएं और चांदी की डिब्बी में रखकर धन स्थान पर स्थापित करें। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
4. पुष्प नक्षत्र और एकादशी के शुभ योग में दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिला दूध भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे धन लाभ मिलेगा।
5. जो व्यक्ति पुष्य नक्षत्र में श्रीसूक्त एवं श्री महालक्ष्मी अष्टकम का पाठ करता है उसके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
6. पुष्य नक्षत्र के दिन गाय को घी से रोटी चुपड़कर उस पर गुड़ रखकर खिलाने से धन लाभ होता है, सुख- समृद्दि आती है।
7. जिन लोगों की कुंडली में बुध प्रतिकूल स्थान पर है, वे भी यदि इस दिन बुध को अनुकूल करने के उपाय करें तो अच्छा रहता है।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय
धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान
अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए
बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास
खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय
कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल
श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी
गुड लक बढ़ाता है एक्वामरीन स्टोन, इसे पहनने से मिल सकते हैं इतने सारे फायदे
कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय
बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय
गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल