सार

फेंगशुई एक चीनी वास्तु शास्त्र है, जिसमें विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के द्वारा वास्तु एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जाता है। फेंगशुई दो शब्दों से बना फेंग और शुई। फेंग का अर्थ वायु और शुई का अर्थ जल होता है।

उज्जैन. फेंगशुई में अनेक चीजों का उपयोग किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है विंड चाइम। जानिए चीनी घंटियां कैसे आपके भवन का दोष दूर करके आपका जीवन खुशहाल बना सकती हैं…

1. घर के ईशान कोण में दोष हो तो व्यक्ति के व्यवसाय में प्रगति नहीं हो पाती। इस स्थान पर विंड चाइम का प्रयोग करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।
2. घंटियों को घर में ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां से इनकी आवाज पूरे घर में सुनाई दें। हवा चलने पर, दरवाजे को खोलने या बंद करने पर या फिर किसी के आते-जाते समय घंटियां जितनी अधिक बार बजेगी, उतना ही शान्ति व समृद्धि घर में बनी रहेगी।
3. यदि आपके मुख्य द्वार में कोई वास्तु दोष है तो चोरी का भय, संतान को हानि, परिवार में रोग आदि बना रहता है। इस स्थान पर विंड चाइम लगाने से इनका भय समाप्त हो जाता है।
4. यदि सीढ़ियां भवन के मध्य अथवा मुख्य द्वार के सामने हो तो इन्हें दोष कारक माना जाता है। सीढ़ियां प्रगति की सूचक होती है और अगर सीढ़ियां गलत दिशा में बनी है तो निश्चित रूप से आपकी प्रगति में बाधा आयेगी। इस दोष को दूर करने के लिए सीढ़ियों के मध्य में घंटियों की झालर लगाने से दोष समाप्त हो जाता है।
5. घर की उत्तर दिशा में दोष है तो घर में क्लेश बने रहते हैं और आर्थिक स्थिति डांवाडोल रहती है। उत्तर दिशा को मजबूत करने के लिए इस स्थान पर विंड चाइम लगाएं। इससे वास्तु दोष समाप्त होकर अच्छे फल मिलने शुरू हो जाते हैं।
6. घंटियों की आवाज जितनी मधुर होती है उतना ही घर में सुकून व शान्ति होती है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

एकाग्रता बढ़ाने के लिए बच्चों के स्टडी रूम में रखें फेंगशुई का ये खास गैजेट, जानिए इसके अन्य फायदे

गलत दिशा में रखेंगे पानी का टैंक तो बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें, सही दिशा में रखेंगे तो घर में रहेगी सुख-शांति

परंपरा: घर के दरवाजे पर वंदनवार लगाने से मिलते हैं शुभ फल और दूर हो सकती है निगेटिव एनर्जी

शनिदेव हैं पश्चिम दिशा के स्वामी, इस दिशा में दोष होने पर लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, ध्यान रखें ये बाते

वास्तु टिप्स: कौन-सी दिशा का दोष दूर करने के लिए किस ग्रह और देवता की पूजा करनी चाहिए?

वास्तु टिप्स: फर्नीचर खरीदते या बनवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

घर की नकारात्मक ऊर्जा कम करती है क्रिस्टल बॉल, परेशानियां दूर करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

घर का ड्राइंग रूम होता है बहुत खास, रखें इन 8 बातों का ध्यान, वास्तु दोष से बच सकते हैं

घर में इन स्थानों पर होता है राहु का प्रभाव, यहां गंदगी होने से लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां

बहुत ही आसान हैं ये 8 वास्तु टिप्स, दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

मेन डोर बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें, इससे दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष

घर और दुकान में फेंगशुई का कछुआ रखना होता है शुभ, जानिए इसके फायदे