सार

आज (14 मई, शुक्रवार) अक्षय तृतीया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस तिथि पर किया गया कोई भी शुभ कार्य सफल होता है। इस कारण लोग अक्षय तृतीया पर विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यापार, धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ करते हैं।

उज्जैन. सोना खरीदने के लिए भी यह तिथि बेहद शुभ होती है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण ऐसा कर पाना संभव नहीं है। इस दिन ग्रहों के शुभ योग बन रहे हैं जो धन लाभ के उपाय किए जाने के लिए एकदम उपयुक्त है। इसकी जानकारी इस प्रकार है… 

वृष राशि में सूर्य-बुध के मिलन से बनेगा बुधादित्य योग
इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का बहुत प्रभावशाली संयोग भी बन रहा है। इस दिन सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे। जहां बुध ग्रह के साथ मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। वृष राशि में स्वयं शुक्र ग्रह भी मौजूद हैं। वहीं इस दिन चंद्रमा उच्च राशि में होंगे। 

मिथुन राशि के लिए बनेगा धन योग
अक्षय तृतीया पर चंद्रमा का शुक्र के साथ शुक्रवार को वृष राशि में गोचर करना, धन, समृद्धि और निवेश के लिए बहुत ही शुभफलदायी है। अक्षय तृतीया पर चंद्रमा संध्या काल में मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन राशि में इस समय मंगल का संचार हो रहा है। ऐसे में चंद्रमा के मिथुन राशि में आने से यहां धन योग का निर्माण होगा।

धन प्राप्ति के लिए करें उपाय
1.
अक्षय तृतीया पर 11 कौड़ियां लेकर उन्हें किसी लाल कपड़े में बांध लें और इन्हें पूजा के स्थान पर रख दें। अगले दिन फिर स्नान के पश्चात् इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं।
2. धन की देवी लक्ष्मी माता के लिए नारियल सबसे प्रिय माना जाता है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के समक्ष एक नारियल लाकर स्थापित करें। बाद में इस नारियल को लाल कपड़े में बांधकर अपने किचन में रख दें।
3. अक्षय तृतीया पर महालक्ष्मी यंत्र लाकर अपने घर में स्थापित करें और रोज इसकी पूजा करें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

अक्षय तृतीया के बारे में ये भी पढ़ें

अक्षय तृतीया पर महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजा, न खरीद पाएं सोना तो ये करें

अक्षय तृतीया पर जरूरतमंदों को दान करें ये चीजें, प्रसन्न होंगे देवी-देवता और परिवार में रहेगी सुख-शांति

अक्षय तृतीया 14 मई को: कब से कब तक रहेगी तृतीया तिथि, कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे इस दिन?

जिन लोगों का विवाह अक्षय तृतीया पर हुआ है, राशि अनुसार जानिए कैसा होता है उनका वैवाहिक जीवन

साल के 4 अबूझ मुहूर्त में से 1 है अक्षय तृतीया, जानिए इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ

14 मई को अक्षय तृतीया पर बनेंगे लक्ष्मीनारायण और गजकेसरी योग, रोहिणी नक्षत्र होने से मिलेंगे शुभ फल

14 मई को अक्षय तृतीया पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, हर काम में मिल सकती है सफलता