सार

Sawan Somwar 25 July: शिव भक्तों को श्रावण मास (Sawan 2022) का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस महीने में वे महादेव को प्रसन्न करने की हर कोशिश करते हैं और शिवजी की कृपा पाकर खुद को धन्य समझते हैं। इस बार सावन मास की शुरूआत 14 जुलाई से हो चुका है, जो 11 अगस्त तक रहेगा।

उज्जैन. वैसे तो ये पूरा महीना ही भगवान शिव की भक्ति का है, लेकिन इस महीने में आने वाले प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है। इस बार श्रावण मास का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को आ रहा है। इस दिन प्रदोष तिथि व अन्य शुभ योग होने से ये दिन शिव पूजा और उपाय के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोग बना रहा है। आगे जानिए इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं और कौन-से उपाय कर सकते हैं…

ये शुभ योग बन रहे हैं इस दिन
सावन में सोम प्रदोष का योग बहुत कम बार बनता है। इस बार ये योग 25 जुलाई को बन रहा है। साथ ही इस दिन शश, हंस और बुधादित्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में रहेंगे। इतने सारे शुभ योग एक साथ होने से सावन के दूसरे सोमवार का महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन शिव पूजा और उपाय करने से हर संकट दूर हो सकता है।

ये उपाय कर सकते हैं इस दिन
1.
यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से किसी रोग से परेशान है तो सावन के सोमवार को शुभ योग में पानी में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे रोगों में आराम मिलता है। 
2. अगर पारिवारिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो सावन के सोमवार को गाय के दूध की खीर बनाएं और इसका भोग भगवान शिव और देवी पार्वती को लगाएं। बाद में इसे पति-पत्नी व परिवार के अन्य लोग प्रसाद के रूप में खाएं। इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है।
3. बार-बार धन हानि के योग बन रहे हैं तो सावन के सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक  अनार के रस से करें। इससे पैसों से संबंधित हर परेशानी दूर हो सकती है।
4. वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती का अभिषेक पंचामृत से करें। 
5. वास्तु दोष दूर करने के लिए सावन के सोमवार को घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और रोज इसकी पूजा करें। जल्दी ही आपको शुभ फल मिलने लगेंगे।


ये भी पढ़ें-

Sawan 2022: सावन में रोज ये 1 चीज शिवजी को चढ़ाने से कंगाल भी बन सकता है धनवान


Sawan 2022: 1 हजार साल पुराना है तमिलनाडु का ये शिव मंदिर, इसके 2 रहस्य आज तक कोई समझ नहीं पाया

Sawan 2022: घर के मंदिर में कितना बड़ा शिवलिंग रख सकते हैं, शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करें?