सार

इन दिनों भगवान शिव का प्रिय सावन (Sawan 2022) मास चल रहा है। हर कोई इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करता है ताकि उसकी परेशानियां कुछ कम हो सकें और साथ ही साथ उसकी किस्मत भी चमक जाए।

उज्जैन. शिवमहापुराण, लिंगपुराण आदि ग्रंथों में भी शिवजी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। वहीं कुछ लोग इस महीने में ज्योतिषिय और तंत्र-मंत्र के माध्यम से भी शिवजी की कृपा पाने की कोशिश करते हैं। शिवपुराण में एक ऐसा आसान उपाय बताया गया है जो सावन में किया जाए तो किसी भी किस्मत चमक सकती है और यदि वह भिखारी भी है तो भी धनवान बन सकता है। 11 अगस्त को सावन का महीना खत्म होने से पहले ये उपाय करें। ये है वो आसान उपाय…

बिल्ववृक्ष में होता है देवी लक्ष्मी का वास
शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को बिल्वपत्र विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं। इस वृक्ष को साक्षात शिव का ही स्वरूप माना जाता है। वहीं इसकी जड़ों में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। सावन में यदि रोज बिल्व वृक्ष के नीचे गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाया जाए तो गरीब व्यक्ति भी धनवान बन सकता है। ये उपाय शाम को समय करना चाहिए। 

बिल्व वृक्ष की मिट्टी से करें तिलक
अगर आपकी लाइफ में परेशानियां लगातार बनी रहती हैं तो बिल्वपत्र की जड़ की थोड़ी-सी मिट्टी घर लेकर आएँ और रोज उसका तिलक अपने माथे पर लगाएं। इससे तीर्थ दर्शन का फल तो मिलता ही है साथ ही हर तरह की परेशानी भी दूर हो सकती है। वैवाहिक सुख के लिए भगवान शिव-पार्वती को बिल्व पत्र चढ़ाना चाहिए। 

बिल्व वृक्ष की जड़ में दूध चढ़ाएं
अगर आपके जीवन में नौकरी से जुड़ी परेशानियां बनी हुई हैं या आप बेरोजगार हैं तो बिल्ववृक्ष की  जड़ में गाय का दूध चढ़ाएं। उसी स्थान पर बैठकर शिव चालीसा का पाठ करें। इससे शिव जी की आप पर कृपा होगी और नौकरी से जुड़ी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

मनोकामना पूर्ति के लिए ये उपाय करें
सावन मास में बिल्व के पत्तों पर चंदन से ऊं लिखकर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। कम से कम 108 बिल्व पत्र शिवजी को चढ़ाएं। इससे धन लाभ के साथ ही आपकी जीवन में आ रही हर समस्या का समाधान हो सकता है।

ये भी पढ़ें-

Rakshabandhan 2022: भाई की कलाई पर बांधें ये खास राखियां, इससे दूर हो सकती है उसकी लाइफ की हर परेशानी


Rakshabandhan 2022: ऐसी राखी होती हैं अशुभ, भूलकर भी भाई की कलाई पर न बांधें, इन बातों का रखें ध्यान

Rakshabandhan 2022: शनिदेव की बहन है भद्रा, जन्म लेते ही इसने किया ये ‘भयंकर’ काम, कांपने लगे देवता भी