सार

इन दिनों भगवान शिव का प्रिय सावन मास (Sawan 2022) चल रहा है। इस महीने के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पर ये महीने समाप्त हो जाएगा। इस महीने में हर कोई भगवान शिव की कृपा पाने के लिए अलग-अलग उपाय करता है।

उज्जैन. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन में कोई उपवास रखता है तो कोई क्षौर कर्म (दाड़ी-कटिंग) नहीं करवाता। इसके अलावा भी भक्त अलग-अलग तरीकों से शिवजी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। धर्म ग्रंथों में भी शिवजी की कृपा पाने के कई उपाय (Sawan 2022 Ke Upay) बताए गए हैं। लिंग पुराण के अनुसार, सावन में विभिन्न धातुओं व रत्नों से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

धातुओं से बने शिवलिंग की पूजा से मिलते हैं ये फायदे
लिंग पुराण के अनुसार, लोहे के बने शिवलिंग का अभिषेक शुद्ध जल से करें तो शत्रुओं का नाश होता है। तांबे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लंबा और स्वस्थ जीवन मिलता है। वहीं पीतल के शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति संभव है। मान-सम्मान के लिए चांदी के शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। सोने के शिवलिंग का अभिषेक करने से लंबी उम्र और धन लाभ के योग बनते हैं। कांसे के शिवलिंग का अभिषेक प्रसिद्धि दिलाता है।

रत्नों के बने शिवलिंग की पूजा से मिलते हैं ये फायदे
लिंगपुराण के अनुसार, स्फटिक के शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है। हीरे के शिवलिंग की पूजा से लंबी उम्र मिलती है। नीलम के बने शिवलिंग का अभिषेक करने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। रोगों से बचने के लिए मोती के शिवलिंग की पूजा करें। माणिक्य यानी रूबी के शिवलिंग से सूर्य, मूंगे के शिवलिंग की पूजा से मंगल और पन्ने से निर्मित शिवलिंग की पूजा से बुध ग्रह के दोष दूर होते हैं। पुखराज के शिवलिंग की पूजा से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

पारद शिवलिंग की पूजा से मिलते हैं सभी सुख
लिंग पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति पारद से निर्मित शिवलिंग की पूजा करता है, उसे वे सभी सुख मिल जाते हैं जो विभिन्न धातुओं और रत्नों से बने शिवलिंगों की पूजा से प्राप्त होते हैं। इसलिए इस शिवलिंग को सबसे विशेष माना गया है। इसकी पूजा करने वाला कभी गरीब नहीं होता और उस पर देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।


ये भी पढ़ें-

Sawan 2022: ये है शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय, सावन में कभी भी कर सकते हैं


Sawan 2022: जानिए भगवान शिव की कैसी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए और उसका कारण

Sawan 2022: यहां हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, तब से आज तक नहीं बूझी इस हवनकुंड की अग्नि