सार
इस बार 28 जनवरी, शुक्रवार को माघ मास की एकादशी का योग बन रहा है। इसे षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi 2022) कहते हैं। ये तिथि भगवान विष्णु को प्रिय है और दिन यानी शुक्रवार को देवी लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है।
उज्जैन. ज्योतिषिय दृष्टिकोण से देखा जाए तो शुक्रवार को एकादशी होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन अगर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाय किए जाएं तो धन लाभ के योग बन सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी जी के पूजन संबंधी कुछ उपाय बताए गए हैं। यदि इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए तो मान्यता है कि मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर को धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं।
इस दिन बन रहे हैं ये शुभ योग
28 जनवरी, शुक्रवार को ज्येष्ठा नक्षत्र दिन भर रहेगा। शुक्रवार को ज्येष्ठा नक्षत्र होने से चर नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इसके अलावा ग्रहों की युति से ध्रुव योग भी बन रहा है। ये दोनों ही योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं। इन योगों में किए गए उपाय, पूजा आदि का विशेष महत्व है। आगे जानिए इस दिन धन लाभ के लिए कौन-से उपाय किए जा सकते हैं…
1. माता महालक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करें। संभव हो तो मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा भक्त पर बरसाती हैं।
2. माता महालक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
3. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाएं। उसके उपरांत माता लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए प्रार्थना करें कि वह आपके घर पर सदैव विराजमान रहें। और इन फूलों को तिजोरी या अलमारी में रख दें।
4. शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। कहते हैं कि पाठ करने के बाद श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए।
5. शुक्रवार के एक लाल रंग का कपड़ा लें और इस कपड़े में सवा किलो चावल रखें। चावल टूटा नहीं होना चाहिए। चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ॐ श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें। फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है।
ये भी पढ़ें...
Shattila Ekadashi 2022: षटतिला एकादशी 28 जनवरी को, इस दिन ध्यान रखें ये बातें, क्या करें-क्या नहीं?
Mauni Amavasya 2022: मौनी अमावस्या 1 फरवरी को, जानिए शुभ मुहूर्त और इस दिन कौन-से काम करने चाहिए
Ratha Saptami 2022: 7 फरवरी को किया जाएगा रथ सप्तमी व्रत, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व