सार

इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की शिनाख्त लक्ष्मण के रूप में की गयी है । वह जिले के पोखरियापुर का रहने वाला था।
 

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना ताजगंज के अंतर्गत आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार सुबह साढ़े छह बजे एक कैंटर असंतुलित होकर एक ऑटो पर पलट गया जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी ।

हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की शिनाख्त लक्ष्मण के रूप में की गयी है । वह जिले के पोखरियापुर का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि दूसरे की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)