सार
यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 मरीजों में से 3 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं बाकी के 10 मरीजों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। लोग सरकार द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता का अनुसरण कर रहे हैं। वहीं शिक्षण संस्थानों को व कई पर्यटक स्थानों को बंद कर दिया है। यूपी की योगी सरकार इसे लेकर काफी संजीदा है।
लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस से बचाव के लिए योगी सरकार तेजी से किए गए प्रबंध व जागरूकता का असर अब दिखने लगा है। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 मरीजों में से 3 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं बाकी के 10 मरीजों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। जिन तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है वो सभी आगरा के हैं।
गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण से दहशत है। लोग सरकार द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता का अनुसरण कर रहे हैं। वहीं शिक्षण संस्थानों को व कई पर्यटक स्थानों को बंद कर दिया है। यूपी की योगी सरकार इसे लेकर काफी संजीदा है। सीएम योगी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सरकार द्वारा जागरूकता फ़ैलाने के साथ ही अस्पतालों में कोरोना से बचाव के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
810 मरीजों की हुई जांच,710 की रिपोर्ट निगेटिव
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के मुताबिक सभी संदिग्ध मरीज सर्विलांस पर हैं और इनकी लगातार निगरानी की जा रही है। संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में हर दिन सुधार हो रहा है। अभी तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 810 मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 709 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 88 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
नेपाल सीमा से लगे इलाके में 13 लाख से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग
नेपाल की सीमा से सटे यूपी के जिलों में बनाई गईं विशेष चौकियों पर अभी तक 13.40 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। वहीं एयरपोर्ट पर अभी तक 21269 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। नेपाल सीमा के आसपास के गांव में 2000 जागरूकता मीटिंग की जा चुकी है। वहीं कोरोना प्रभावित चीन सहित 12 देशों से यूपी वापस लौटे 1547 लोगों को सोमवार को चिह्नित किया गया। इन्हें जिला सर्विलांस यूनिट की देखरेख में 14 दिनों तक रखा जाएगा।