सार

 आने वाले समय मे पेट्रोल नहीं रहेगा तो यूपी के किसानों द्वारा तैयार किये गए इथेनॉल पर बाइक व स्कूटर चलेगा। किसान के इथेनाल से प्लास्टिक भी तैयार होगा। किसान अब ग्रीन हाइड्रोजन भी तैयार करेगा। यूपी विकास की ओर जा रहा है।

जौनपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ( yogi adityanath) आज जौनपुर और मर्जिापुर में सड़क नर्मिाण सहित अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 3037 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पांच राजमार्ग भी शामिल हैं। इसके तहत योगी और गडकरी जौनपुर के मछलीशहर में विभन्नि योजनाओं का लोकार्पण किया। मछलीशहर में स्थित फौजदार इंटर कालेज में इन परियोजनाओं को गडकरी के साथ मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि फिर से एक बार डबल इंजन की सरकार बना दें मैं पांच लाख करोड़ के काम और कराऊंगा।

किसान अन्नदाता के साथ ही उर्जादाता भी बनेगा
नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि फिर से एक बार डबल इंजन की सरकार बना दें मैं पांच लाख करोड़ के काम और कराऊंगा। मैं ऐसा मंत्री हूं जिसके पास ऐसा विभाग है जिसके पास पैसे की कोई कमी नहीं। देश में निरंतर विकास कार्य जारी रहेंगे। सड़कों का जाल बिछने के साथ ही किसान अन्नदाता के साथ ही उर्जादाता भी बनेगा। कहा कि आने वाले समय मे पेट्रोल नहीं रहेगा तो यूपी के किसानों द्वारा तैयार किये गए इथेनॉल पर बाइक व स्कूटर चलेगा। किसान के इथेनाल से प्लास्टिक भी तैयार होगा। किसान अब ग्रीन हाइड्रोजन भी तैयार करेगा। यूपी विकास की ओर जा रहा है। आप से आह्वान है कि आगामी विधान सभा चुनाव में आप फिर से डबल इंजन की सरकार को बनायें। कहा, मेरे विभाग में पैसों की कमी नहीं है। आप के जिले के सांसद, मंत्री व विधायक ने जो भी मांगें की हैं उनको जल्द ही पूरा करूंगा। इसके पूर्व नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री ने 1538 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। 

बड़ी भूमिका के लिए बड़ा विज़न 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी भूमिका के लिए बड़ा विज़न चाहिए। पिछली सरकारों की सोच संकुचित थी इसलिए वो अपने परिवार तक सीमित थे। साथ ही ये नया यूपी (New UP) है,यहां बुलडोज़र सड़क भी बना रहा है, और माफियाओं, अपराधियों के छाती पर भी चलेगा।

बुलडोजर सड़क भी बना रहा और माफियाओं, अपराधियों की छाती पर भी चलेगा- CM योगी