सार
अमरोहा में एक 8 वर्षीय मासूम की मौत का मामला सामने आया। यह घटना उस दौरान सामने आई जब घर में कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच बच्चा पता नहीं कैसे खेलते हुए मिठाई वाले कमरे में चला गया और घटना सामने आई।
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में एक घर में खुशियां एकाएक मातम में बदल गईं। यहां मुंडन के मौके पर बनाए जा रहे रसगुल्ले की चाशनी में गिरकर आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। यह रसगुल्ला उस मासूम के चचेरे भाई के मुंडन के लिए ही बनवाया गया था। बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। कानूनी कार्रवाई के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।
रसगुल्ले की चाशनी में गिरा मासूम
प्राप्त जानकारी के अनुसार हलवाई ने रसगुल्ले बनाकर कमरे में रख दिया था। अचानक ही बच्चा खेलता हुआ वहां जा पहुंचा। जैसे ही वह कमरे में पहुंचा तो सिर के बल गर्म चाशनी में गिर गया। घटना अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के ठाके वाली गांव से सामने आई। इस बीच किसान महेश सिंह के घर के सभी लोग समारोह में व्यस्त रहे। काफी देर बाद बच्चे की खोजबीन शुरू हुई। काफी खोजबीन के बाद बच्चे चाशनी से भरे भगौने में मिला। जब तक उसे निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था मृतक
परिजनों के अनुसार 8 वर्षीय मासूम कक्षा 3 का छात्र था। वह खेलते-खेलते मिठाई के कमरे में पहुंच गया। जहां जाते हुए उसे किसी ने भी नहीं देखा। अचानक ही वह कमरे में जाकर चाशनी में जा गिरा। जब खोजबीन करते हुए परिजन उस कमरे में पहुंचे तो बच्चे को देखकर दंग रह गए। परिजन उस तक पहुंच पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। मासूम की मौत के बाद सारी खुशियां मातम में बदल गई। वहीं कानूनी कार्रवाई के बाद बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक मासूम अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। मासूम की मौत को बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी की तलाश में जुटी पुलिस, पहले भी विवादों से रहा है गहरा नाता
कानपुर हिंसा मामले में 18 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
राष्ट्रपति और पीएम मोदी के कानपुर दौरे के बीच हिंसा, पथराव और बमबारी में कई घायल