सार

यूपी के मथुरा जिले के जिला कारागार में बंद हत्या के आरोपी ने सोमवार को बैरक के बाहर गले में फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस अफसरों का कहना है कि मृतक की सुबह उसकी बेटी से फोन पर बात हुई थी। मामले की जांच कराई जा रही है। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला कारागारों (District jail) में बीते कुछ समय से कैदियों की हत्या और आत्महत्या (Suicide) से जुड़े मामले सामने आते जा रहे हैं। ऐसी घटनाओं के बीच यूपी पुलिस (UP Police) की कार्यशैली, सक्रियता और सुरक्षा के दावों पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। सोमवार को यूपी के हरदोई की जिला जेल में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जिसे जिला जेल अफसर आत्महत्या करार दे रहे थे। इसी बीच यूपी के मथुरा जिले के जिला कारागार में बंद हत्या के आरोपी ने सोमवार को बैरक के बाहर गले में फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस अफसरों का कहना है कि मृतक की सुबह उसकी बेटी से फोन पर बात हुई थी। मामले की जांच कराई जा रही है। 

दहेज हत्या के आरोप में था कैदी, जेल के पिलर का सहारा लेकर लगा ली फांसी
मथुरा के जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि बलदेव थाना क्षेत्र के मड़ौरा निवासी हरि सिंह अपनी पुत्रवधू की दहेज हत्या के मामले में 23 मई 2021 से जेल में बंद था। उसने सोमवार की दोपहर बैरक नंबर सात के बाहर पिलर पर रस्सी के सहारे फंदा बना फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि फंदे से लटकने की जानकारी मिलते ही आसपास के कैदियों ने उसे रस्सी से नीचे उतार लिया और अधिकारियों को सूचना दी। हरि को गंभीर हालत में पहले जेल के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल के लिए भेजा। जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हरि सिंह ने दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, हरि का बेटा भी जेल में है। 

मृतक की सुबह बेटी से फोन पर हुई थी बात
जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मई 2021 से  मृतक के साथ उसका बेटा और पत्नी भी दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। हरि सिंह के आत्महत्या करने के बाद जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि सुबह हरि सिंह की अपनी बेटी से बात हुई थी और रिकॉर्डिंग के अनुसार, हरि सिंह किसी बात पर रजामंदी ना होने की बात कर रहा था। जिस कारण वह डिप्रेशन में आने की बात कर रहा था। लिहाजा, इसी कारण के चलते कपड़े से रस्सी बना कर आत्महत्या कर ली। हालाकि, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर हो रहा देवी काली का विवादित पोस्टर का विरोध, यूपी पुलिस ने फिल्मकार लीना के खिलाफ दर्ज की FIR