सार

अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अजय देवगन ने इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया।

लखनऊ (Uttar Pradesh). अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अजय देवगन ने इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया।

टैक्स फ्री होने से क्या होगया फायदा?
तानाजी रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ​सिर्फ 3 दिन में फिल्म ने 61.75 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो अगर फिल्म इसी तरह लगातार कमाई करती रही तो ये इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।

तानाजी में ये है स्टारकास्ट
ओम राउत के निर्देशन में बनी तानाजी द अनसंग वॉरियर मराठा साम्राज्य के वीर सैनिक तानाजी पर बेस्ड है। फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर मुख्य भूमिका में हैं। 

दीपिका की फिल्म इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
तानाजी और दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक एक साथ रिलीज हुई थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में छपाक को टैक्स फ्री कर दिया गया था। कुछ लोगों ने दीपिका के जेएनयू जाने पर छपाक का विरोध और तानाजी देखने की अपील की थी।