सार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारों की सूची जारी की है। इस सूची में अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम नहीं है।

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने अपने चाचा को एक और तगड़ा झटका दिया है। सपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है। जिसमे चाचा शिवपाल का नाम नदारत है। सपा ने आजमगढ़ और रामपुर सीट के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत 40 स्टार प्रचारकों का नाम है। लेकिन अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है।

जुदा हो सकती हैं राहें
विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही चाचा-भतीजे के बीच मनमुटाव की बात सामने आई थी। उसके बाद से ही कई मौके पर दोनों ने एक-दूसरे पर खुलकर निशाना साधा है। बीते दिनों शिवपाल यादव ने विधानसभा में सपा विधायकों के बीच बैठने को लेकर भी आपत्ति जताते हुए, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था।

स्टार प्रचारक की लिस्ट गायब हुआ नाम
ऐसे में अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने के बाद दोनों की राहें अलग मानी जा रही है। बता दें आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।  हालांकि रामपुर सीट पर बसपा ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जबकि कांग्रेस दोनों ही सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है।

चाचा-भतीजे के बीच पहले से चल रहा है शीतयुद्ध
यूपी के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद से दोनों के बीच मनमुटाव जारी है। इससे पहले अखिलेश ने शिपवाल को अपनी पहली विधायक की बैठक में भी नहीं बुलाया था। जिसके बाद से झगड़ा खुलकर सामने आने लगा है और अब ताज़ा मामले को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि दोनों की राहें जुदा होने की कगार पर है।

समाजवादी कुनबे में फूटने लगे प्रेम के अंकुर, शिवपाल की विधायकी खत्म करने की याचिका सपा ने ली वापस

माफिया मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और उनके सालों की गिरफ्तारी के लिए गठित हुई टीम

कोर्ट से नहीं मिली मुख्तार अंसारी को राहत, 16 मई को होगी इस मामले की सुनवाई