सार
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने इंजीनियरों को तो सांड पकड़ने में लगा दिया। अगर इनके पास इंजीनियर हैं तो जाएं देखें हम गोमती को किस तरह से साफ करना चाहते थे।
जौनपुर (Uttar Pradesh)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा, देश में भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाने की बीमारी है। आज देश में विकास की बातें नहीं हो रही हैं। मौजूदा सरकार ने इंजीनियरों को तो सांड पकड़ने में लगा दिया। अगर इनके पास इंजीनियर हैं तो जाएं देखें हम गोमती को किस तरह से साफ करना चाहते थे। बता दें कि वह पूर्व मंत्री व शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई के घर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
सरकार को शौचालय से प्रेम
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार को लैपटॉप से नहीं बल्कि शौचालयों से प्रेम है। समाजवादियों के लैपटॉप अभी भी चल रहे हैं लेकिन इनके शौचालय नहीं चल रहे।
सरकार से पूछे ये सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने 108 एम्बुलेंस बर्बाद कर दी, 102 बर्बाद कर दी, हम ये जानना चाहते हैं कि अब पुलिस में क्या बदलाव आ गया? जो 100 को बदलकर 112 कर दी।
जो काम है वो भी नहीं कर पा रहे बाबा
अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई गंठबंधन नहीं करेंगे। बाबा मुख्यमंत्री जी कितने अच्छे हैं, जो काम उनका है, वो भी नहीं कर पा रहे हैं। भावी प्रधानमंत्री के सवाल पर बोले अखिलेश-हमारी लड़ाई बाबा मुख्यमंत्री जी से है पहले वो हटें