सार

यूपी के अमरोहा में मंदिर के पास बने खंडहर के गेट पर बंदर का शव देख इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बंदर की हत्या कर उसके शव को रस्सी के सहारे खंडहर मकान के गेट पर लटकाया गया था।

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि जोया कस्बा इलाके में बंदर की हत्या कर उसके शव को मंदिर के पास बने खंडहर के गेट पर लटका दिया गया। जब पुजारी ने बंदर का शव लटका देखा तो अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसी दौरान मौके पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी की। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा बंदर का शव
जिसके बाद एसडीएम व सीओ ने घटनास्थाल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। बता दें कि पुलिस ने बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके अलावा पुजारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है। जिले डिडौली कोतवाली के कस्बा जोया में पुलिस चौकी के पीछे चामुंडा मंदिर है। वहीं मंदिर के पास एक खंडहर मकान है। आचार्य विजय तिवारी इस मंदिर में पुजारी हैं। पुजारी ने बताया कि वह खंडहर की तरफ सूखी लकड़ी लेने गए थे। 

रस्सी के सहारे लटका था बंदर का शव
जहां पर उन्होंने खंडहर मकान के गेट पर बंदर के शव को रस्सी के सहारे लटकता देखा। बता दें कि स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

अमरोहा: हाईवे पर खड़े गन्ने से लदे ट्रक में जा घुसी रोडवेज बस, कोहरे की वजह से हुए हादसे में 9 यात्री घायल