सार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में आदमखोर कुत्तों का आतंक अब जानलेवा साबित हो रहा है। थाना हसनपुर क्षेत्र के एक गांव में खेत में खेल रहे दो बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। जिसके बाद कुत्तों के इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई है।
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में सोमवार को दुखद घटना देखने को मिली है। क्षेत्र में कुत्तों का आतंक अब जानलेवा साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार थाना हसनपुर क्षेत्र के एक गांव के खेत में खेल रहे दो बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानिए क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक दो बच्चे खेत में खेल रहे थे, जहां पर आदमखोर कुत्तों ने झुंड बनाकर उनपर हमला कर दिया है। जिससे एक बच्चे की जान चली गई है, तो दूसरा गंभार रूप से घायल है। घायल बच्चे को इलाज के लिए मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से गुस्साए मृतक मासूम के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गजरौला-संभल मार्ग पर जाम लगा दिया।
परिजनों ने अधिकारियों को बुलाने की कर रहे मांग
इस मामसे में परिजन और ग्रामीण काफी ज़्यादा नारज़ दिख रहे है और वो मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि 'परिजनों को मुआवजा दिया जाए और आदमखोर कुत्तों की धरपकड़ की जाए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है।पहले भी कई बार कुत्तों की धरपकड़ के लिए प्रशासन को सूचित किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।'
यूपी में इससे पहले भी हो चुकी है इस तरह की कई घटना
यूपी में आवारा पशु के साथ-साथ आमदखोर कुत्तों का भी आंतक देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी कुत्तों के आंतक की वजह के कई जाने चजा चुकी है। लेकिन शासन और प्रशासन इस पर कोई घ्यान नहीं दे रहा है।
अखिलेश की मौजूदगी में जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए नामांकन, गठबंधन कायम रखने का किया दावा
ज्ञानवापी से जुड़े एक मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी, शाम 4 बजे आ सकता है फैसला