सार
राज्य में अग्निपथ योजना को लेकर हुए बवाल के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार को आड़े हाथ लिया है। मायावती ने सेना भर्ती को नोच बंदी से कंपेयर कर दिया है।
लखनऊ: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बाद से देश के कई राज्यों में बवाल की खबरे सामने आई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जमकर पथराव और आगजनी की घटना भी सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी। तो वहीं दूसरी ओर अब राजनीतिक पार्टियों की एंट्री हो चुकी है। इस योजना को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दल केंद्र सरकार को घेर रहे है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार को आड़े हाथ लिया है।
अग्निपथ स्कीम को लेकर क्या बोली मायावती
बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि "केन्द्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुडी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित। जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों।मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि 'देश को अचंभित करने वाली नई 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही है, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।'
नौजवानों से भी की अपील
मायावती ने तीसरे ट्वीट में कहा कि केन्द्र से पुनः अनुरोध है कि देश के भविष्य इन पीड़ित नौजवानों के दर्द व इनके भविष्य के मुद्दे को गंभीरता से लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करे तथा देश की सुरक्षा से सम्बंधित ऐसे अहम मामलों में संसद को विश्वास में जरूर ले। नौजवानों से भी अपील है कि वे संयम जरूर बरतें।
अग्निपथ स्कीम से काफी निराश
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया पर लगातार तीन ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरते हुए नसीहत दी है। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि ऐसे समय में जब मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की विशाल आबादी में से खासकर युवा वर्ग गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, तनाव आदि के अग्निपथ पर हर दिन बिना थके-हारे जीवन संघर्ष को मजबूर हैं, उन्हें केन्द्र की अल्पावधि अग्निपथ सैन्य भर्ती स्कीम ने काफी निराश व हताश किया है।